भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन कंगारुओं के नाम रहा. नाथन लायन (Nathan Lyon) की धांसू गेंदबाजी का ये नतीजा रहा कि टीम इंडिया 163 रन पर ढेर हो गई. सीनियर स्पिनर ने स्पिन फ्रेंडली पिच पर ऑस्ट्रेलिया को अपनी गेंदबाजी के दम पर फ्रंटफुट पर ला दिया. नाथन लायन ने टीम इंडिया के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. लायन ने 23.3 ओवर फेंके और 64 रन देकर कुल 8 विकेट चटकाए. लायन ने इस कमाल के बाद अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया और अनिल कुंबले- आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया.
ADVERTISEMENT
लायन ने 8 विकेट लेकर रचा इतिहास
लायन के नाम अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट हो गए हैं. 35 साल के इस गेंदबाज के नाम तीसरे टेस्ट से पहले 102 विकेट थे. लेकिन लायन ने पहली पारी में 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और फिर दूसरी पारी में उन्होंने 8 बल्लेबाजों को आउट कर इतिहास रच दिया. 25 मैचों में लायन के कुल 113 विकेट हो चुके हैं. वहीं दूसरे नंबर पर 111 विकेटों के साथ अनिल कुंबले हैं.
अश्विन भी छूटे पीछे
आर अश्विन ने 21 टेस्ट में कुल 106 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है और वो तीसरे पायदान पर हैं. अश्विन को दूसरी पारी गेंदबाजी करनी है और इंदौर टेस्ट के बाद सीरीज में एक और मैच बचा है. ऐसे में हो सकता है कि अश्विन लायन को पीछे छोड़ दें. इसके अलावा 95 विकेटों के साथ हरभजन सिंह चौथे नंबर पर और रवींद्र जडेजा 84 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं. जडेजा, अश्विन और लायन एक्टिव खिलाड़ी हैं.
लायन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत की पूरी टीम 163 रन पर ढेर हो गई. टीम सिर्फ 75 रन की ही लीड ले पाई. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन जीत के लिए सिर्फ 76 रन बनाने हैं. भारत ने फरवरी 2021 से घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है.
ये भी पढ़ें:
WPL 2023, UP Warriorz Full Squad: एलिसा हीली और दीप्ति शर्मा की यूपी वॉरियर्ज में कितना दम, जानें पूरी टीम और शेड्यूल
WPL 2023, Gujarat Giants Full Squad: मिताली का अनुभव और मूनी का चैंपियन दिमाग, कैसी है गुजरात जायंट्स की टीम, जानें पूरा शेड्यूल