Neil Wagner Retirement : ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले न्यूजींलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज नील वैगनर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर डाला तो सभी को हैरानी हुई कि घर में होने वाली इतनी बड़ी सीरीज को वह कैसे छोड़ सकते हैं. हालांकि वैगनर को ऑस्ट्रेलिया के सामने न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में जगह भी नहीं मिली, जो अभी तक उनकी टेस्ट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक थे. अब पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के सामने 172 रन से हार मिली तो न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी रॉस टेलर ने ऐसा बयान दिया कि उसे हंगामा खड़ा हो गया.
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले ईएसपीएन के एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए कहा,
मुझे अब समझ आ रहा है कि कहीं न कहीं नील वैगनर को जबरन संन्यास लेने के लिए मजबूर किया गया है. अगर आप उनकी प्रेस कांफ्रेंस सुनेंगे तो वह कहना चाह रहे थे कि आखिरी टेस्ट मैच के बाद वह रिटायर हो जाएंगे. यही कारण था कि उन्होंने टीम के लिए खुद के चयन को उपलब्ध रखा था.
टेलर ने आगे कहा,
मेरे विचार से न्यूजीलैंड के टीम मैनेजमेंट ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए वैगनर की टीम में नहीं रखा. भविष्य के लिए योजना बनानी चाहिए मगर ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के सामने आप वैगनर के अलावा और कुछ नहीं सोच सकते हैं. मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि वैगनर के न होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज चैन की सांस लेकर सो रहे होंगे.
नील वैगनर का करियर
वहीं 37 साल के हो चुके नील वैगनर की बात करें तो न्यूजीलैंड के लिए वह काफी समय से टेस्ट क्रिकेट खेलते आ रहे थे और अपने करियर के दौरान 64 टेस्ट मैचों में उन्होंने न्यूजींलैंड के लिए 260 विकेट हासिल किए. हालांकि इसके बावजूद जब ऑस्ट्रेलिया के सामने टेस्ट सीरीज के दौरान ये खिलाड़ी संन्यास लेकर पूरी तरह से बाहर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी ने वैगनर की वापस के संकेत भी दे डाले थे. अब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आठ मार्च से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024: लाल टीशर्ट- लंबे बाल, चेन्नई लैंड हुए एमएस धोनी, जानें टीम के साथ कब शुरू करेंगे ट्रेनिंग