NZ vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड पर टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा. वेलिंग्टन के मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लायन (10 विकेट) की कहर बरपाती फिरकी के दमपर न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच में 172 रनों से उसके घर में रौंद डाला. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है. जबकि न्यूजीलैंड की टीम से नंबर वन का ताज भारत ने छीन लिया. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब टेस्ट क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को धोया. बल्कि पिछले 9 सालों से न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने टेस्ट मैच जीतना तो दूर की बात ड्रॉ भी नहीं खेल सकी है. जबकि 13 सालों से न्यूजीलैंड की टीम जीत नहीं सकी है.
ADVERTISEMENT
साल 2015 में खेला था आखिरी बार ड्रॉ मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैचों की बात करें तो साल 2015 में पर्थ के मैदान पर न्यूजीलैंड की टीम ने किसी टेस्ट मैचों को ऑस्ट्रेलिया के सामने ड्रॉ खेला था. इसके बाद से लेकर अभी तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच कुल सात मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें हर एक बार ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट के मैदान में न्यूजीलैंड को धूल चटाई है. हालांकि इसकी शुरुआत साल 2015 में ही एडिलेड के मैदान से हुई थी. जब ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में न्यूजीलैंड की टीम को तीन विकेट से हराया था. जिसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के घर में अभी तक पिछले 9 सालों में तीन टेस्ट मैचों खेले और तीनों में जीत हासिल की है.
13 सालों से जारी जीत का इंतजार
वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुल 61 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है और उनकी टीम अभी तक 35 मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी है. जबकि इन दोनों देशों के बीच कुल 18 टेस्ट मुकाबले बराबरी पर समात हुए हैं और न्यूजीलैंड की टीम अभी तक ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ आठ टेस्ट मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी है. न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पिछली टेस्ट मैच जीत होबार्ट के मैदान में सात रन से साल 2011 में दर्ज की थी. इसके बाद से न्यूजीलैंड की जीत का सुखा पिछले 13 सालों से जारी है. अब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला आठ मार्च से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-