NZ vs AUS, Pat Cummins : न्यूजीलैंड को उसके घर में 172 रन से बुरी तरह हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस काफी खुश नजर आए. कमिंस ने न्यूजीलैंड पर जीत के बाद मजाकिया अंदाज में ये तक कह डाला कि अगर उनकी टीम का एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी संन्यास ले लेता है तो वह उसी दिन ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी छोड़ देंगे. अब कमिंस का यही बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
नाथन लायन ने चटकाए 10 विकेट
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की 172 रनों की जीत में उनके अनुभवी स्पिनर नाथन लायन का अहम योगदान रहा. लायन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में चार विकेट तो दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए. जिससे मैच में कुल 10 विकेट लेने वाले लायन को लेकर कमिंस ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,
हमारे लिए ये बहुत ही अच्छी बात है कि लायन काफी कंट्रोल के साथ गेंदबाजी करते हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि लायन कम से कम साल 2027 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले, लेकिन देखना होगा कि उनकी बॉडी कैसे रिएक्ट करती है. अगर वह खुद को फिट रखते हैं तो एक साल में 10 टेस्ट मैच तो आराम से खेल सकते हैं.
कमिंस ने आगे लायन को लेकर कहा,
मेरे विचार से 2027 तक वह आराम से खेलने वाले हैं और उनके रास्ते में कोई ही नहीं आने वाला है. इसलिए मैंने उन्हें पहले ही बता दिया था कि जिस दिन वह रिटायर होंगे मैं उसी दिन निश्चित तौरपर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी छोड़ने का प्लान बना रहा हूं. क्योंकि उनकी गेंदबाजी से मेरा काम आसान हो जाता है. आप सभी ने उसे टेस्ट टीम में वापस लाने के लिए उनका काफी समर्थन भी किया है.
लायन के नाम 527 टेस्ट विकेट
वहीं 36 साल के हो चुके नाथन लायन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का ये ऑफ स्पिनर टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ चुका है. लायन अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 128 टेस्ट मैचों की 240 पारियों में अपने नाम कुल 527 टेस्ट विकेट ले चुके हैं. जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न (708 विकेट) के बाद अपने देश के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले वह दूसरे स्पिनर भी हैं.
ये भी पढ़ें :-