न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे टेस्ट में तीन विकेट की अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा. मेजबान टीम ने 80 रन पर ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी के अर्धशतकों ने न्यूजीलैंड से जीत छीन ली. यह दिसंबर 2011 के बाद से न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार नौवीं हार है. इस दौरान केवल एक टेस्ट ऐसा रहा है जिसे कीवी टीम ड्रॉ करा पाई है. क्राइस्टचर्च टेस्ट में हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी की कप्तानी खतरे में पड़ गई. वे इस सीरीज में बुरी तरह नाकाम रहे हैं.
ADVERTISEMENT
साउदी को भी पता है कि उनका खेल टेस्ट में उम्मीदों पर खरा नहीं रहा. कप्तानी तो दूर उनकी जगह भी खतरे में है. न्यूजीलैंड के अब सितंबर में टेस्ट खेलना है. इसके तहत पहले उसे अफगानिस्तान का सामना करना है. इसके बाद श्रीलंका और भारत दौरा है. 35 साल के साउदी को लगता है कि उन दौरों पर उनकी जगह मुश्किल से बनती है. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट में चार ही विकेट ले सके. मैट हेनरी ने सीरीज में 17 विकेट लिए लेकिन दूसरी तरफ से सपोर्ट नहीं मिलने के कारण कीवी टीम दबाव नहीं बना सकी.
साउदी कप्तानी पर क्या बोले
साउदी ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कप्तानी को लेकर पूछे जाने पर कहा,
हम देखेंगे. निश्चित रूप से जब आप एशिया जाते हैं तो टीम संयोजन बदल जाता है क्योंकि वहां पर स्पिन की बड़ी भूमिका होती है. लेकिन हम वहां जाएंगे तब देखेंगे. हम इससे (हार) आज रात जूझेंगे और फिर देखेंगे कि आगे क्या होना है.
साउदी का कैसा है टेस्ट कप्तानी का रिकॉर्ड
साउदी साल 2022 में न्यूजीलैंड के परमानेंट टेस्ट कप्तान बने थे. उन्होंने केन विलियमसन की जगह ली थी. इन दोनों ने हाल ही में क्राइस्टचर्च में 100वां टेस्ट खेला. साउदी के कप्तान बनने के बाद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में दो मैच की सीरीज ड्रॉ कराई, इंग्लैंड से घर में 1-1 से ड्रॉ खेला, श्रीलंका को घर पर 2-0 से हराया. बांग्लादेश दौरे पर 1-1 से ड्रॉ खेला तो हाल ही में साउथ अफ्रीका को 2-0 से हराया. इस तरह से उनकी कप्तानी में कीवी टीम ने छह टेस्ट सीरीज में से दो जीती, तीन ड्रॉ कराई तो ऑस्ट्रेलिया से एक सीरीज गंवाई.
ये भी पढ़ें
रवि बिश्नोई ने बताया रोहित शर्मा की कप्तानी में क्यों चमकते हैं युवा खिलाड़ी, बता दी राज की बात
IPL 2024 से पहले केएल राहुल की चोट पर बड़ी अपडेट, जय शाह ने किया खुलासा, कहा- उन्हें इंजेक्शन की जरूरत...
IPL 2024 से पहले गुजरात टाइंटस के विस्फोटक खिलाड़ी ने की शादी, पोलो प्लेयर को बनाया जीवनसाथी