SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के रनों के पहाड़ तले दबा साउथ अफ्रीका, मिचेल मार्श-टिम डेविड की धमाचौकड़ी के बाद 'भारतीय' खिलाड़ी ने बरपाया कहर

SA vs AUS, T20I Result: ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श की कप्तानी पारी के बाद तनवीर सांघा के 4 विकेटों से साउथ अफ्रीका को 111 रन शिकस्त दी.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

SA vs AUS, T20I Result: ऑस्ट्रेलिया ने स्टार प्लेयर्स की गैरमौजूदगी के बाद भी साउथ अफ्रीका को पहले टी20 इंटरनेशनल में 111 रन से रौंद दिया. कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की नाबाद 92 रन की पारी के दम पर उसने छह विकेट पर 226 रन का बड़ा स्कोर बनाया. मार्श के अलावा टिम डेविड (Tim David) ने 64 रन की पारी खेली. यह साउथ अफ्रीका में उसका सर्वोच्च टी20 स्कोर है. इसके जवाब में मेजबान टीम 115 रन पर सिमट गई. युवा लेग स्पिनर तनवीर सांघा (Tanveer Sangha) ने इस मैच से डेब्यू किया और चार विकेट चटकाए जिससे प्रोटीयाज टीम 15.3 ओवर में ही सिमट गई. स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों के बिना खेल रही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

 

पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने चार खिलाड़ियों का डेब्यू कराया. बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट, ऑलराउंडर एरॉन हार्डी, तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन और स्पिनर तनवीर सांघा शामिल रहे. साउथ अफ्रीका की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस और गेराल्ट कोएत्जिया ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेला. डरबन में हुए मुकाबले में मार्श ने कप्तानी की जिम्मेदारी को हाथोंहाथ लिया और 49 गेंद में 13 चौकों व दो छक्कों से तूफानी पारी खेली. डेविड ने 28 गेंद में सात चौकों व चार छक्कों से 64 रन उड़ाए. इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी हुई जिसमें महज 50 गेंद इस्तेमाल हुई. एडन मार्करम की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम इस तरह का खेल दिखाने में नाकाम रही और बुरी तरह हारी.

 

 

मार्श-डेविड की धमाचौकड़ी से ऑस्ट्रेलिया का तगड़ा स्कोर


टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैच की तीसरी ही गेंद पर ट्रेविस हेड को गंवा दिया जो एक छक्का लगाने के बाद मार्को यानसन का शिकार हो गए. शॉर्ट ने करियर के पहले टी20 इंटरनेशनल में 11 गेंद में दो चौकों व एक छक्के से 20 रन बनाए. जॉस इंग्लिस (1) और मार्कस स्टोइनिस (6) कुछ खास नहीं कर पाए. इससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात ओवर में चार विकेट पर 77 रन हो गया. इसके बाद मार्श और डेविड ने पलटवार किया और मेजबान टीम की सारी रणनीतियों को ध्वस्त कर दिया. इन दोनों की धमाचौकड़ी से 16वें ओवर में कंगारू टीम 174 रन तक पहुंच गई. आखिरी ओवर्स में एरॉन हार्डी ने 14 गेंद खेली और तीन चौकों व एक छक्के से 23 रन बनाए. उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर टीम को 200 के पार पहुंचा दिया. साउथ अफ्रीका के लिए लिजाड विलियम्स सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्होंने तीन विकेट लिए.

 

सांघा की स्पिन से फिसला साउथ अफ्रीका


इसके जवाब में साउथ अफ्रीका का आगाज भी खराब रहा और टेंबा बवुमा पारी की पांचवीं गेंद पर स्टोइनिस की गेंद पर बोल्ड हो गए. रीजा हेंड्रिक्स (56) और रसी वान डर डुसें (21) ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़कर पारी को सहारा देना चाहा लेकिन शॉन एबट ने इस साझेदारी को तोड़ा. फिर कप्तान एडन मार्करम (7), बेबी एबी कहे जाने वाले ब्रेविस (5), ट्रिस्टन स्टब्स (0) सस्ते में निपट गए. तीनों का शिकार सांघा ने किया. इससे 69 रन पर आधी टीम पवेलियन में बैठी थी. हेंड्रिक्स एक छोर से कोशिश करते रहे लेकिन वे पांच चौकों व दो छक्कों से अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद आउट हुए. सांघा ने 31 रन देकर चार विकेट लिए तो स्टोइनिस ने 18 रन देकर तीन शिकार किए. 

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2023, IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान महामुकाबले पर मंडराया बड़ा खतरा, फैंस को लग सकता है चूना
PAK vs NEP : बाबर आजम और इफ्तिखार के शतकों से पाकिस्तान ने एशिया कप में जीत से किया आगाज, नेपाल को 238 रनों से रौंदा
Babar Azam : 151 रनों की पारी से मुल्तान में सुल्तान बने बाबर आजम, विराट कोहली को पछाड़ बरसाए ये रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share