ऑस्ट्रेलियाई टीम में वर्ल्ड कप 2023 से पहले आया 83 की औसत और 123 की स्ट्राइक रेट वाला खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस के लिए मचाता है धूम

ऑस्ट्रेलिया ने धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) को साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे स्क्वॉड में शामिल किया है. उन्हें पहली बार 50 ओवर की टीम में लिया गया है.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया ने धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) को पहली बार वनडे स्क्वॉड में शामिल किया है. वे अभी तक केवल टी20 टीम में ही थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका दौरे पर पहले टी20 में 28 गेंद में 64 रन की पारी के बाद टिम डेविड को 50 ओवर फॉर्मेट की टीम में जगह दी है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को साउथ अफ्रीका में पांच वनडे खेलने हैं. वह स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की चोट और ग्लेन मैक्सवेल के भी बाहर होने से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी को लेकर जूझ रही थी. डेविड के आने से मिडिल ऑर्डर में काफी विकल्प होंगे. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज के पास अब भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के अपनी दावेदारी पेश करने का मौका भी रहेगा.

 

डेविड लॉअर ऑर्डर में बैटिंग करते हैं और तूफानी गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. टी20 फॉर्मेट में वे अपनी अहमियत साबित कर चुके हैं. वे भारत में आईपीएल खेलने का अनुभव रखते हैं. डेविड अभी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. पहले वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में रहे हैं. हालांकि पिछले दो साल में डेविड ने लिस्ट ए फॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेला है. 27 साल के इस खिलाड़ी ने केवल 50 ओवर क्रिकेट के केवल 16 मैच खेले हैं. इनमें 10 सर्रे के लिए इंग्लैंड में और पांच सिंगापुर के लिए खेले हैं. आखिरी बार इस फॉर्मेट में वे 2021 में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तस्मानिया के लिए खेले थे.

 

 

टिम डेविड का लिस्ट ए करियर ऐसा है

 

डेविड का लिस्ट ए करियर भी जोरदार है. उन्होंने 16 मैच में 82.77 की औसत और 123.14 की स्ट्राइक रेट से 745 रन बनाए हैं. दो शतक और पांच अर्धशतक इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से निकले हैं. नौ विकेट भी वे लिस्ट ए क्रिकेट में रखते हैं. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जब ऑस्ट्रेलियाई टीम चुनी गई थी तब सेलेक्टर्स ने डेविड के बजाए एरॉन हार्डी को वरीयता दी थी. वे भी पहली बार इस टीम में आए हैं. दिलचस्प बात है कि डेविड ने साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 डेब्यू किया फिर वे वर्ल्ड कप खेले. अब 50 ओवर वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में आए हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया चोटिल खिलाड़ियों से दुखी


ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी चोटिल खिलाड़ियों से परेशान हैं. कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ कलाई की चोट से परेशान हैं. मैक्सवेल को टखने में दिक्कत है. ऐसे में तीनों ही साउथ अफ्रीका से वनडे नहीं खेल पाएंगे. स्मिथ के बाहर होने पर ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन को बुलाया था. माना जा रहा है कि सितंबर के आखिर में जब टीम भारत के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज खेलेगी तब उसके सभी खिलाड़ी फिट हो जाएंगे.

 

साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शेड्यूल


पहला वनडे- 7 सितंबर, ब्लूमफॉन्टेन
दूसरा वनडे- 9 सितंबर, ब्लूमफॉन्टेन
तीसरा वनडे- 12 सितंबर, पॉचेफ्स्ट्रूम
चौथा वनडे- 15 सितंबर, सेंचुरियन
पांचवां वनडे- 17 सितंबर, जोहानिसबर्ग

 

साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज की ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड

 

मिचेल मार्श (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एरॉन हार्डी, जॉश हेजलवुड, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा, एडम जैंपा, शॉन एबट, पैट कमिंस.

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup: पाकिस्तान ने नेपाल को हराकर रिकॉर्ड बुक में मचाई खलबली, बाबर-इफ्तिकार ने कई कीर्तिमान किए जमींदोज

CPL 2023: शाहरुख खान की टीम के हीरो बने गप्टिल, 9 छक्कों से ठोका आतिशी शतक, रॉयल्स को 133 रन से धोया

SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के रनों के पहाड़ तले दबा साउथ अफ्रीका, मिचेल मार्श-टिम डेविड की धमाचौकड़ी के बाद 'भारतीय' खिलाड़ी ने बरपाया कहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share