हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप 2025 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में सीरीज हार का सामना करना पड़ा. तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 412 रन बनाए तो महिला टीम इंडिया ने भी 369 रन तक का टोटल बनाया. ऐसे में 43 रन से हार के बाद महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत का दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
हरमनप्रीत कौर ने हार के बाद क्या कहा ?
ऑस्ट्रेलिया के सामने 1-2 से सीरीज हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा,
ये बात हमें पसंद नहीं है कि हम हार रहे हैं. लेकिन पूरी सीरीज में हमने अच्छा क्रिकेट खेला. हमने इस सीरीज में बहुत कुछ सीखा. वर्ल्ड कप में जाने से पहले ये हमारे लिए एक अच्छी सीरीज रही और बहुत सारी पॉजिटिव चीजें भी रही हैं.
हरमनप्रीत कौर ने आगे महिला टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी फील्डिंग को बताते हुए कहा,
फ़ील्डिंग एक ऐसी चीज़ है जिस पर हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से, हम अभी भी मौके गंवा रहे हैं. हम बैठकर अब इस पर चर्चा करेंगे और यही एक ऐसी चीज़ है जिसकी हमें क़ीमत चुकानी पड़ रही है. इसे हमें जल्द से जल्द सुधारना होगा.
स्मृति मांधना ने ठोका तूफानी शतक
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत में खेले जाने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज भारत में ही 2-1 से जीत ली. इससे उनकी टीम को 30 सितंबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए काफी आत्मविश्वास मिला होगा. तीसरे वनडे में बेथ मूनी ने 138 रन की पारी खेली तो स्मृति मांधना ने भी भारत के लिए सबसे तेज 50 गेंद में शतक जड़ते हुए 63 गेंदों में 125 रन बनाए. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलती नजर आयेंगी.
ये भी पढ़ें :-
50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने कूट दिए 412 रन, महिला टीम इंडिया के खिलाफ पहली बार किसी टीम ने बनाया ये रिकॉर्ड
IND W vs AUS W: स्मृति मांधना ने रच दिया इतिहास, वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से ठोका सबसे तेज शतक, कोहली को पछाड़ा
ADVERTISEMENT