चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वॉड से बाहर होने के कुछ घंटे बाद बांग्लादेशी ओपनर लिटन दास ने बल्ले से कहर बरपा दिया. लिटन ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में तूफानी शतक ठोका. उन्होंने 44 गेंदों में इस लीग में अपना मेडन शतक लगाया. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और सात छक्के लगाए. उन्होंने ढाका कैपिटल्स को सीजन की पहली जीत दिलाने में अहम रोल निभाया. इसी के साथ उन्होंने टीम का लगातार छह हार का सिलसिला भी तोड़ दिया.
ADVERTISEMENT
लिटन BPL के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं. वो परवेज हुसैन इमोन से पीछे हैं, जिन्होंने 2020 में 42 गेंदों में शतक लगाया था. दिलचस्प है कि इमोन ने चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में बैकअप ओपनर के रूप में लिटन की जगह ली थी. लिटन पिछले कुछ समय से सफेद गेंद के फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे थे. वनडे में उनके बल्ले से पिछला अर्धशतक 2023 विश्व कप में आया था.अपने पिछले पांच वनडे मैचों में उन्होंने सिर्फ छह रन बनाए, जिसमें तीन डक शामिल है.
लिटन दास की तूफानी पारी
ऐसी स्थिति में टीम से बाहर होने से लिटन सहित सभी के लिए बिल्कुल भी हैरानी की बात नहीं थी. लिटन ने ढाका के लिए 55 गेंदों में नॉटआउट 125 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 9 छक्के लगाए. उनकी तूफानी पारी के दम पर ढाका ने पहले बैटिंग करते हुए एक विकेट पर 254 रन बनाए. जवाब में दरबार राजशाही की टीम 15. 2 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई. तूफानी पारी खेलने के बाद जब लिटन से उनके आलोचकों को जवाब देने के बारे में पूछा गया तो विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक अलग जवाब दिया. उन्होंने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में कहा
किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है और मैं किसी को कुछ साबित करने में दिलचस्पी नहीं रखता हूं. मेरे दिमाग में हमेशा यह बात रहती है कि मैं अपने क्रिकेट को कैसे बेहतर बना सकता हूं.मुझे लगता है कि हाल ही में मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. आज मैंने जो प्रदर्शन किया, मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं अगले मैच में भी वैसा ही प्रदर्शन कर पाऊंगा, लेकिन मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा.
यह कहना मुश्किल है कि मैंने उन्हें (चयनकर्ताओं को) जवाब दिया है या नहीं, लेकिन अब गेंद चयनकर्ताओं के पाले में है.उन्हें फिलहाल नहीं लगता कि मैं टीम के लिए फिट हूं और यही वजह है कि मैं टीम में नहीं हूं. यदि उन्हें लगेगा कि मैं टीम के लिए फिट हूं तो शायद वो मुझे वापसी का मौका दें, लेकिन फैसला उन्हें ही करना है.मैं अभी लीग पर ध्यान दे रहा हूं और सोच रहा हूं कि मैं कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं.
लिटन ने खुलासा किया कि चयन समिति से उन्हें कोई स्पष्ट संदेश नहीं मिला कि उन्हें क्यों बाहर किया गया, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें कारण पता था.
ये भी पढ़ें:
'उन्होंने मुझसे कहा था कि मेरी वजह से टीम को हार मिली', गुजरात टाइटंस के बैटर का मालिक पर बड़ा आरोप