IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह के कान खाता है टीम इंडिया का यह सितारा, तेज गेंदबाज ने कहा- स्पैल फेंकने से पहले...

टीम इंडिया की कानपुर में जीत के बाद जसप्रीत बुमराह ने नएनवेले पेसर आकाश दीप को सराहा. उन्होंने कहा कि यह गेंदबाज काफी दिलेर है और उनसे बहुत सवाल करता है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

आकाश दीप ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में दोनों टेस्ट खेले और पांच विकेट चटकाए.

27 साल के आकाश को पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के चौथे मुकाबले में मौका मिला था.

जसप्रीत बुमराह ने शानदार खेल जारी रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में 11 विकेट चटकाए. वे इस सीरीज में आर अश्विन के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. बुमराह ने 12.81 की इकॉनमी के साथ यह विकेट लिए. इसके जरिए वे साल 2024 में टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. टीम इंडिया की कानपुर में जीत के बाद जसप्रीत बुमराह ने नएनवेले पेसर आकाश दीप को सराहा. उन्होंने कहा कि यह गेंदबाज काफी दिलेर है और उनसे बहुत सवाल करता है. आकाश दीप की यह दूसरी टेस्ट सीरीज रही. उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड सीरीज से डेब्यू किया था.

आकाश ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में दोनों टेस्ट खेले और पांच विकेट चटकाए. उन्होंने 20.40 की औसत और 40.80 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजों को आउट किया. चेन्नई और कानपुर दोनों जगहों पर इस पेसर ने अहम मौकों पर भारत को कामयाबी दिलाई. इसके जरिए उन्होंने साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है.

आकाश दीप के लिए क्या बोले बुमराह

 

बुमराह ने आकाश के लिए कहा, 'वह स्पैल फेंकने से पहले बहुत बार मेरे पास आता है. पूछता है कि क्या चल रहा है और मुझे क्या करना चाहिए. हमारी काफी रोचक बातचीत होती है. वह गेंदबाजी करते हुए पूरी ऊर्जा लगा देता है. वह मैदान पर अपना बेस्ट देता है. बॉलिंग करते हुए भी वह ऐसा ही करता है. वह दिलेर है और आगे चलकर इससे हमें फायदा होगा. उम्मीद है कि वह और मजबूत होगा.'

आकाश टीम इंडिया के लिए बने अहम बॉलर

 

27 साल के आकाश को पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के चौथे मुकाबले में मौका मिला था. इसमें उन्होंने पहली पारी में ही तीन विकेट लेकर धूम मचा दी थी. उनके आने से टीम इंडिया ने इशांत शर्मा और उमेश यादव के जाने से खाली हुई जगह को भर लिया. आकाश के रहने से भारत को मोहम्मद शमी की कमी भी नहीं खली जो वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही चोट के चलते बाहर चल रहे हैं. माना जा रहा है कि शमी न्यूजीलैंड सीरीज से वापस आ जाएंगे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत के पास बुमराह, मोहम्मद सिराज, शमी और आकाश के रूप में चार पेसर होंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share