पंजाब किंग्‍स के बल्‍लेबाज के दम पर ग्‍लेन मैक्‍सवेल की वाशिंगटन फ्रीडम ने हासिल किया MLC का सबसे बड़ा टारगेट, सात विकेट से सुपर किंग्‍स को चटाई धूल

मिचेल ओवेन ने पहले गेंद से कहर बरपाया. इसके बाद बल्‍ले से तबाही मचाकर वाशिंगटन फ्रीडम को टेक्‍सास सुपर किंग्‍स पर जीत दिला दी.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

मिचेल ओवेन और एंड्रीस गौस

Story Highlights:

मिचेल ओवेन ने 33 रन पर तीन विकेट लिए.

ओवेन ने 52 गेंदों में 89 रन बनाए.

ग्‍लेन मैक्‍सवेल की वाशिंगटन फ्रीडम ने मेजर क्रिकेट लीग 2025 के 13वें मुकाबले में इतिहास रच दिया है. मैक्‍सवेल की टीम ने इस लीग के इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज किया. पंजाब किंग्‍स के मिचेल ओवेन की 52 गेंदों में 89 रन और एंड्रीज गौस की नाबाद 45 गेंदों में 80 रन की पारी की बदौलत वाशिंगटन फ्रीडम ने टेक्सास सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया. फ्रीडम ने 221 रन के लक्ष्य को दो गेंद पहले तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

'लोगों ने मुझे हमेशा ना ही बोला है', जसप्रीत बुमराह का उनका करियर खत्‍म होने की भविष्यवाणी करने वालों पर तीखा हमला, बोले- इंतजार करते रहो, मैं नहीं..

इससे पहले सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड एमआई न्यूयॉर्क के नाम थे.निकोलस पूरन की अगुआई वाली टीम ने इस सीजन की शुरुआत में सिएटल ऑर्कस के खिलाफ 201 रन का लक्ष्य सात विकेट रहते हासिल किया था.

सुपर किंग्‍स की पारी


मैक्सवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सुपर किंग्‍स के कप्‍तान फाफ डु प्लेसिस ने अपनी टीम  को शानदार शुरुआत दिलाई. प्‍लेसिस और स्मित पटेल  की ओपनिंग जोड़ी के बीच 55 रन की पार्टनरशिप हुई.पांचवें ओवर में मैक्‍सवेल अटैक पर मिचेल ओवेन को लेकर आए और ओवेन ने स्मित पटेल का शिकार करके प्‍लेसिस के साथ उनकी शानदार पार्टनरशिप को तोड़ दिया.पावरप्ले के बाद टेक्सास सुपर किंग्स का स्कोर 66/1 था.आठवें ओवर में रचिन रवींद्र को आक्रमण पर लाया गया और उन्होंने सैतेजा मुक्कमल्ला को आउट कर दिया.र्कस स्टोइनिस क्रीज पर आए और उन्होंने छक्का लगाकर पारी की शुरुआत की.  नौवें ओवर में डु प्लेसिस का कैच छूट गया और उन्होंने 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.उन्होंने जैक एडवर्ड्स के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए एक छक्का और दो चौके लगाए. एक समय टेक्सास सुपर किंग्स का स्कोर 114/2 था.

 

ओवेन का गेंद से कहर


ओवेन को फिर से अटैक  पर लाया गया और उन्होंने डु प्लेसिस का शिकार किया. डु प्‍लेसिस ने 31 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 69 रन बनाए.मिलिंद कुमार ने 13वें ओवर में रवींद्र को एक छक्का और दो चौके लगाए.स्टोइनिस ने 16वें ओवर में अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी मैक्सवेल को अपना विकेट गंवा दिया.उन्होंने 24 गेंदों पर 32 रन बनाए.ओवेन को स्लॉग ओवरों में गेंद सौंपी गई और उन्होंने डोनोवन फेरेरा का विकेट लिया.मैक्सवेल ने 18वां ओवर फेंका जिसमें उन्होंने 16 रन दिए लेकिन मिलिंद का विकेट हासिल किया.वह 18 गेंदों पर 31 रन बनाकर कैच एंड बोल्ड आउट हो गए.आखिरी दो ओवरों में शुभम रंजने (10 गेंदों पर 26) और केल्विन सैवेज (8 गेंदों पर 15) की नाबाद पारी की बदौलत टेक्सास सुपर किंग्स ने 220/6 का स्कोर खड़ा किया. 

गेंद के बाद बल्‍ले से कहर


ओवेन और रविन्द्र ने फ्रीडम को अच्‍छी शुरुआत दिलाई. तीसरे ओवर में नंद्रे बर्गर की गेंद पर फरेरा ने ओवेन का कैच छोड़ दिया.पांचवें ओवर में एडम मिलिन ने रविन्द्र का विकेट लिया.पावरप्ले ओवरों के बाद वाशिंगटन फ्रीडम का स्कोर 53/1 था.नौवें ओवर में ओवेन को एक और जीवनदान मिला. ओवेन ने इसके बाद 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.ओवेन और गौस ने मिलकर तबाही मचाई. दोनों के बीच 59 गेंदों में 119 रन की पार्टनरशिप हुई. मिल्‍ने ने ओवेन को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. उन्‍होंने 52 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्‍के की मदद से 89 रन बनाए. इसके बाद कप्‍तान मैक्‍सवेल और ग्‍लेन फिलिप्‍स ने गौस के साथ छोटी छोटी पार्टनरशिप टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी. गौस 45 गेंदों पर 80 रन बनाकर नाबाद रहे.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share