Exclusive, ASIA CUP 2025: भारत- पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर को, इस दिन खेला जाएगा एशिया कप का फाइनल, जानें किन- किन टीमों से टकराएगी टीम इंडिया

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को टक्कर होगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जीत के बाद जश्न मनाते हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी

भारत और पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर को होगी

ASIA CUP 2025: भारत सबकुछ भुलाकर एशिया कप 2025 में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच एशिया कप में टक्कर होगी. ये मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. पूरा टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट के तहत होगा और ये 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा. शनिवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ मोहसिन नकवी ने इसकी पुष्टि की और टूर्नामेंट के तारीखों का ऐलान किया. 

एशिया कप 2025 में कुल 19 मैच खेले जाएंगे, जिसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में हैं. यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो शहरों, अबु धाबी और दुबई, में होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास मेजबानी के अधिकार हैं, लेकिन भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तनाव के कारण इसे न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जा रहा है.

Exclusive: एशिया कप 2025 का शेड्यूल आया सामने, एक ग्रुप में भारत और पाकिस्‍तान, इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा ओपनिंग मैच

मैचों के लिए स्टेडियम अभी तय नहीं हुए हैं. पिछले साल 2023 में एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में हुआ था, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान की मेजबानी में वहां जाने से इनकार कर दिया था. तब श्रीलंका ने फाइनल सहित नौ मैचों की मेजबानी की थी, जबकि पाकिस्तान में चार मैच हुए थे.

इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल में हुई थी, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. भारत के मैच UAE में खेले गए थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने घोषणा की है कि 2028 तक भारत या पाकिस्तान की मेजबानी वाले टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में होंगे.

एशिया कप 2025 के ग्रुप 

ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, UAE, ओमान  
ग्रुप B: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग  

हर ग्रुप से दो टीमें सुपर फोर में पहुंचेंगी. सुपर फोर में हर टीम बाकी तीन टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी. इसके बाद दो टीमें फाइनल में जाएंगी.

भारत और पाकिस्तान तीन बार भिड़ सकते हैं. उनका ग्रुप स्टेज मैच 14 सितंबर को होगा. अगर दोनों टीमें सुपर फोर में पहुंचती हैं तो 22 सितंबर को फिर आमने-सामने हो सकती हैं. ब्रॉडकास्टर्स भारत-पाकिस्तान फाइनल की उम्मीद कर रहे हैं, जो अब तक कभी नहीं हुआ.

एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल  

ग्रुप स्टेज  

- 9 सितंबर: अफगानिस्तान vs हांगकांग  
- 10 सितंबर: भारत vs UAE  
- 11 सितंबर: बांग्लादेश vs हांगकांग  
- 12 सितंबर: पाकिस्तान vs ओमान  
- 13 सितंबर: बांग्लादेश vs श्रीलंका  
- 14 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान  
- 15 सितंबर: श्रीलंका vs हांगकांग  
- 16 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान  
- 17 सितंबर: पाकिस्तान vs UAE  
- 18 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान  
- 19 सितंबर: भारत vs ओमान  

सुपर फोर 

- 20 सितंबर: ग्रुप B क्वालिफायर 1 vs ग्रुप B क्वालिफायर 2  
- 21 सितंबर: ग्रुप A क्वालिफायर 1 vs ग्रुप A क्वालिफायर 2  
- 23 सितंबर: ग्रुप A क्वालिफायर 1 vs ग्रुप B क्वालिफायर 2  
- 24 सितंबर: ग्रुप B क्वालिफायर 1 vs ग्रुप A क्वालिफायर 2  
- 25 सितंबर: ग्रुप A क्वालिफायर 2 vs ग्रुप B क्वालिफायर 2  
- 26 सितंबर: ग्रुप A क्वालिफायर 1 vs ग्रुप B क्वालिफायर 1  

फाइनल 

- 28 सितंबर: फाइनल मैच  

टीमें 7 सितंबर को UAE पहुंचेंगी. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वार्म-अप मैच होंगे या नहीं. भारत ने 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप जीता था, जब फाइनल में श्रीलंका को हराया था. वह टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में हुआ था.

BCCI के पास आठ-टीमों वाले एशिया कप की मेजबानी का अधिकार है. मई में खबर थी कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा या मेजबानी नहीं करेगा. हालांकि, BCCI ने अपना रुख बदला और टूर्नामेंट को न्यूट्रैल वेन्यू पर ले जाया गया. अगर भारत ने एशिया कप से हटने का फैसला किया होता तो टूर्नामेंट का भविष्य खतरे में पड़ सकता था. टूर्नामेंट का बड़ा वित्तीय सपोर्ट भारतीय स्पॉन्सर्स और ब्रॉडकास्टर्स से आता है. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) ने 2024 में 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर में आठ साल के लिए एशिया कप के मीडिया राइट्स खरीदे हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share