'IPL के दौरान...', यश दयाल पर एक और रेप का केस दर्ज, अब नाबालिग ने लगाया गंभीर आरोप

यश दयाल के खिलाफ एक महीने के अंदर रेप के दो मामले दर्ज हुए है. गाजियाबाद के बाद अब जयपुर में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

यश दयाल के खिलाफ बीते दिनों गाजियाबाद में एक महिला ने रेप का मामला दर्ज कराया था.

अब जयपुर में यश दयाल के खिलाफ एक नाबालिग ने मामला दर्ज कराया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के गेंदबाज 27 साल के यश दयाल मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं. उन पर रेप का एक और मामला दर्ज हुआ है. उन पर एक नाबालिग से कथित तौर पर जयपुर में रेप का मामला दर्ज किया गया है. यश दयाल पर एक महीने के अंदर रेप का दूसरा मामला दर्ज हुआ है. कुछ हफ्ते पहले गाजियाबाद की एक महिला ने दयाल पर रेप का आरोप लगाया था. दयाल पर जयपुर के सांगानेर सदर थाने में दर्ज किया गया है. पीडि़ता का आरोप है कि यश दयाल ने क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर रेप किया. भारतीय गेंदबाज के खिलाफ पोस्को के अलावा नए कानून की धारा 64 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है. जिसमें कम से कम 10 साल की सजा होती है.

ऋषभ पंत अब टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में बैटिंग करने आएंगे या नहीं ? शार्दुल ठाकुर ने दी बड़ी अपडेट

एसएचओ अनिल जैमन ने बताया कि 17 साल की लड़की ने यश दयाल पर 2023 में बार-बार रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया. जैमन ने बताया कि पीड़िता क्रिकेटर हैं, जिसे दयाल ने क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा दिया था, मगर इस बार जयपुर में अप्रैल में आईपीएल के दौरान उसने फिर पीड़िता को फ़ोन कर होटल बुलाया और कहा कि मदद करने का वादा किया. फिर से क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर रेप किया.

गाजियाबाद में भी मामला दर्ज

इस महीने की शुरुआत में भी दयाल के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया था. गाजियाबाद की एक महिला ने उन पर शादी का वादा करके इमोनशली, मेंटली और फिजिकली शोषण करने का आरोप लगाया था. महिला ने 21 जून को मुख्यमंत्री के ऑनलाइन शिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी और कथित तौर पर दुर्व्यवहार और धोखे का सामना करने के लिए न्याय की गुहार लगाई थी. पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि वह क्रिकेटर के साथ पांच साल से रिश्ते में थी.

महिला का आरोप है कि क्रिकेटर ने उन्‍हें अपने परिवार से मिलाया था. परिवार वालों ने उनके साथ बहू जैसा व्‍यवहार किया, जिससे उनका भरोसा बढ़ गया था. इस मामले में यश दयाल ने सफाई देते हुए कहा था कि उनकी उस महिला से सिर्फ दोस्‍ती थी. महिला उन्‍हें ब्‍लैकमेल करने की कोशिश कर रही थी. इस मामले में इस 15 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दयाल की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. कोर्ट का कहना था कि कोइ्र व्‍यक्ति पांच साल तक किसी को बेवकूफ नहीं बना सकता.

इंग्‍लैंड के दिग्‍गज ने टीम इंडिया की गेंदबाजी को बताया घटिया, बोले- ऋषभ पंत ने एक पैर पर खड़े होकर जो रन बनाए, टीम ने...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share