भारत और बांग्लादेश की टीम पहले टेस्ट मैच में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने सामने है. गुरुवार से शुरू हुए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बैटिंग का न्योता दिया. जहां नजमुल हुसैन शंटो की टीम ने भारत के टॉप ऑर्डर को हैरान कर दिया. बांग्लादेश के दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद ने कप्तान के पहले गेंदबाजी के फैसले को भी सही साबित कर दिया. शंटो ने चेपॉक के विकेट में नमी होने के कारण पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था.
ADVERTISEMENT
महमूद ने 20 रन के भीतर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और स्टार विराट कोहली को आउट कर दिया. यही नहीं इसके बाद 20 महीने बाद टेस्ट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत का भी शिकार किया. महमूद ने भारत को शुरुआती चारों झटके दिए. बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज ने छठे ओवर की पहली गेंद पर रोहित को सेकेंड स्लिप में शंटो के हाथों कैच आउट करवाकर बांग्लादेश का खाता खोला. इसके बाद गिल ने बचा हुआ ओवर खेला, मगर वो इस ओवर में एक रन भी नहीं जोड़ पाए. जिस वजह से महमूद ने विकेट मेडन ओवर पूरा किया.
खाता तक नहीं खोल पाए गिल
महमूद ने अपने अगले ओवर में गिल को विकेट के पीछे लिटन दास के हाथों कैच आउट करा दिया. गिल 8 गेंदों में डक हुए. महमूद ने गिल का शिकार करने के बाद अगले ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली को छह रन पर पवेलियन भेज दिया. महमूद ने कोहली को भी विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया. 34 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को ऋषभ पंत के एक अच्छी पार्टनरशिप करने की कोशिश की, मगर महमूद ने इस पार्टनरशिप को दूसरे सेशन में पंत को 39 रन पर आउट करके तोड़ दिया.
पंत भी 39 रन पर आउट
महमूद अपनी कमाल की गेंदबाजी से छा गए. साल 2020 में बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले महमूद तब से टीम के अहम खिलाड़ी हैं. उन्होंने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और भारत के खिलाफ ये टेस्ट उनके करियर का चौथा टेस्ट मैच है. महमूद अपने पेस, कंट्रोल और गेंद को स्विंग करने की ताकत के लिए जाने जाते हैं. खासकर व्हाइट बॉल क्रिकेट में, मगर अब उन्होंने रेड बॉल में भी कमाल कर दिया. बांग्लादेश प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट में भी महमूद ने काफी प्रभावित किया था.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT