'हमारी नहीं सुनी जाती, न कद्र होती है' शार्दुल ठाकुर का वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर गंभीर आरोप

शार्दुल ठाकुर ने कहा कि वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर खिलाड़ियों से कुछ नहीं पूछा जाता. न ही उनके शरीर को लेकर कोई अपडेट ली जाती है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते शार्दुल ठाकुर

Story Highlights:

शार्दुल ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है

शार्दुल ने कहा कि खिलाड़ियों से नहीं पूछा जाता कि उनका शरीर कैसा महसूस कर रहा है

टीम इंडिया के स्टार बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. शार्दुल ठाकुर ने वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर बहस छेड़ी है और कहा है कि टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों का ध्यान नहीं रखती और कद्र नहीं करती. वर्तमान में खिलाड़ियों के वर्कलोड पर काफी ज्यादा फोकस किया जा रहा है. और इसमें सबसे ऊपर जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. वर्कलोड के चलते ही बुमराह को 5 टेस्ट मैचों में सिर्फ तीन मैचों में ही मौका मिला. 

'हर हाल में इसे टेस्ट टीम में खिलाओ', सिर्फ 6 टेस्ट खेलने वाले बैटर के सपोर्ट में उतरे क्रिस गेल, कहा- उसकी कोई गलती नहीं

मैनेजमेंट नहीं देता ध्यान: शार्दुल

शार्दुल ने कहा कि, हम खिलाड़ियों से ये नहीं पूछा जाता कि हमारा शरीर कैसा है और हम कैसा महसूस कर रहे हैं. मीडिया से बातचीत में शार्दुल ने कहा कि, इतने महीनों तक मेहनत करने के बाद हमसे हमारे शरीर को लेकर कोई कुछ नहीं पूछता कि हम कैसा महसूस कर रहे हैं. कई बार हमारी कद्र भी नहीं होती. मैं अपने शरीर का ध्यान फिजियो और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के साथ मिलकर रख रहा हूं. 

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शार्दुल को सिर्फ दो मैच में एंट्री मिली. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर का भविष्य अब ज्यादा उज्जवल नहीं लग रहा है. साल 2018 में डेब्यू के बाद अब तक शार्दुल ने घर पर कोई भी रेड बॉल मैच नहीं खेला है.

शार्दुल ने डोमेस्टिक में कदम रखा और लगा कि वो कमाल दिखाएंगे. उन्होंने मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम में अजिंक्य रहाणे को कप्तान के तौर पर रिप्लेस किया है. लेकिन कप्तानी में उनका डेब्यू ज्यादा शानदार नहीं रहा क्योंकि वेस्ट जोन की टीम सेंट्रल जोन के खिलाफ सेमीफाइनल में ही बाहर हो गई. शार्दुल का गेंद से प्रदर्शन बेहद खराब रहा और उन्होंने 11 ओवरों में 42 रन लुटाए लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. लेकिन बैटिंग में उन्होंने पहली पारी में 64 रन ठोके.

शार्दुल ठाकुर के करियर की बात करें तो उन्होंने 13 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 खेले हैं. टेस्ट में 33 विकेट, वनडे में 65 विकेट और टी20 में उनके नाम 33 विकेट हैं. शार्दुल एक समय परफेक्ट ऑलराउंडर बनने की रेस में सबसे आगे थे लेकिन बाद में उनका प्रदर्शन नीचे गिरता गया.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share