IND vs BAN : बांग्लादेश का भारत दौरा अब समाप्ति की दहलीज पर आ चुका है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज और उसके बाद बांग्लादेश की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज भी हार चुकी है. जिससे टीम इंडिया अब 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होने वाले तीसरे टी20 के लिए अपनी बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. इसको लेकर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशेट ने गौतम गंभीर के चहेते तेज गेंदबाज हर्षित राणा के डेब्यू पर लगभग मुहर लगा दी है.
ADVERTISEMENT
हर्षित राणा का हो सकता है डेब्यू
आईपीएल 2024 सीजन में अपनी घातक तेज गेंदबाजी से गौतम गंभीर की मेंटोरशिप वाली केकेआर को चैंपियन बनाने वाले हर्षित राणा टीम इंडिया में जगह बना चुके हैं. लेकिन श्रीलंका दौरे से वह डेब्यू मैच का इंतजार कर रहे हैं. अब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के अंतिम मैच से पहले टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशेट ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
हमारी टीम में गहराई काफी अच्छी है. हमारे कई खिलाड़ियों के पास आईपीएल खेलने का काफी अच्छा अनुभव है. हम अब अधिक से अधिक खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आजमाने का प्रयास करेंगे. इसलिए हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी मौके का इंतजार कर रहे हैं. तिलक वर्मा थोड़ा देर से टीम से जुड़े और जितेश शर्मा भी अभी तक नहीं खेल सके हैं. हमारा प्लान पहले सीरीज जीतने और फिर उसके बाद आखिरी मैच में अन्य खिलाड़ियों को मौका देने का था.
बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशेट के बयान से साफ़ है कि बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद के मैदान में अब हर्षित राणा डेब्यू करते नजर आ सकते हैं. जबकि उनके अलावा जितेश शर्मा ओर तिलक वर्मा भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले ही दो मैच जीत चुकी है और अंतिम मैच जीतकर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ़ करना चाहेगी.