WTC Final Points Table: कानपुर टेस्ट जीतकर टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले, टॉप पर पुख्ता हुई पॉजीशन, अब इतने मैच जीतते ही फाइनल में मिलेगी जगह

भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को दूसरे और आखिरी टेस्ट में सात विकेट से मात देते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर अपनी जगह पुख्ता रखी है. अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड से खेलेगी.

Profile

SportsTak

आखिरी दिन के खेल के दौरान शॉट लगाते यशस्‍वी जायसवाल

IND vs BAN, 2nd Test: टीम इंडिया ने आतिशी खेल से किया धमाका, 2 दिन नहीं हुआ खेल फिर भी 6 सेशन में जीता कानपुर टेस्ट, देखता रह गया बांग्लादेश और वर्ल्ड क्रिकेट

Highlights:

भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी 2023-25 में 11 टेस्ट में आठ जीत चुकी है. इससे उसके 98 अंक और 71.67 पर्सेंटेज पॉइंट हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम ने बारिश और बांग्लादेश दोनों को हराते हुए कानपुर टेस्ट सात विकेट से अपने नाम किया

भारतीय क्रिकेट टीम ने बारिश और बांग्लादेश दोनों को हराते हुए कानपुर टेस्ट सात विकेट से अपने नाम किया. दो दिन तक खेल नहीं होने पर भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने विस्फोटक अंदाज अपनाते हुए इस मैच का नतीजा निकाल दिया. भारत को जीत के लिए 95 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक के बूते हासिल किया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को काफी मजबूत कर लिया. जिस तरह की उसकी फॉर्म है उससे अगर यह कहा जाए कि भारत जून 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के दरवाजे पर पहुंच गया है तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. जानिए बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में हराने से टीम इंडिया को कैसे फायदा हुआ और आगे क्या करना होगा.

भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी 2023-25 में 11 टेस्ट में आठ जीत चुकी है. इससे उसके 98 अंक और 71.67 पर्सेंटेज पॉइंट हैं. वह पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया है जो 12 में से आठ टेस्ट जीतकर 90 अंक व 62.50 पर्सेंटेज पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है. कानपुर में जीत के बाद भारत को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने के लिए केवल तीन टेस्ट ही जीतने हैं. उसे अभी कुल आठ टेस्ट खेलने हैं. इनमें से तीन तो घर पर न्यूजीलैंड के साथ ही है. यह सीरीज अक्टूबर-नवंबर में खेली जाएगी. इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया से पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है. यह मुकाबले नवंबर के आखिर में शुरू होंगे और जनवरी के पहले सप्ताह तक चलेंगे.

भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाने के लिए अब आठ में से तीन टेस्ट जीतने होंगे. अगर वह न्यूजीलैंड का सफाया कर देता है तो वह खिताबी मुकाबले में चला जाएगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज के नतीजे का असर उसकी आगे की संभावनाओं पर नहीं पड़ेगा. हालांकि इस बात की ज्यादा संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया से ही उसका डब्ल्यूटीसी फाइनल में मुकाबला हो सकता है. इस लिहाज से रोहित और मुख्य कोच गौतम गंभीर चाहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया में तीसरी बार सीरीज फतेह की जाए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share