एडिलेड में हार के बाद शुभमन गिल के साथी ने ठोका तूफानी शतक, 8 छक्के उड़ाकर 295 रनों के लक्ष्य का बनाया खिलौना, बांग्लादेश को मिली मात

WI vs BAN : शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात से खेलने वाले वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड ने शानदार शतक ठोककर बांग्लादेश के सामने दिलाई दमदार जीत.

Profile

Shubham Pandey

शेरफेन रदरफोर्ड

शेरफेन रदरफोर्ड

Highlights:

WI vs BAN : वेस्टइंडीज की टीम ने दर्ज की धमाकेदार जीत

WI vs BAN : शेरफेन रदरफोर्ड ने ठोका शतक

WI vs BAN : बांग्लादेश को मिली हार

WI vs BAN : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को जहां एडिलेड के मैदान में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में 10 विकेट से बुरी तरह हार मिली. वहीं शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात के लिए खरीदे जाने वाले वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड का बल्ला जमकर गरजा. गुजरात के लिए आईपीएल ऑक्शन 2025 में 2.60 करोड़ की रकम पाने वाले रदरफोर्ड ने 80 गेंदों में सात चौके और आठ छक्के से 113 रन की तूफानी पारी खेली. जिससे वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के सामने पहले वनडे मैच में 47.4 ओवर में ही 295 रनों के लक्ष्य को हासिल करके 14 गेंद रहते पांच विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर ली. 


बांग्लादेश ने बनाए 294 रन 


बांग्लादेश की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां बस्सेटेरे के मैदान में पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवरों में छह विकेट पर 294 रनों का स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश के लिए सलामी बलेबाज तंजिद हसन ने 60 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से 60 रन बनाए. जबकि मेहदी हसन मिराज ने 101 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 74 रन की पारी खेली. इसके अलावा अंत में महमुदुल्लाह ने भी 44 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 50 रन बनाए. जबकि वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक तीन विकेट रोमारियो शेफर्ड ने झटके. 

रदरफोर्ड के शतक से जीती वेस्टइंडीज 


295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के एक समय 94 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद नंबर-पांच पर बल्लेबाजी करने आए शेफरेन रदरफोर्ड ने कप्तान शाई हॉप के साथ चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी निभाई. तभी हॉप 88 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के से 86 रन बनाकर चलते बने. लेकिन रदरफोर्ड ने मोर्चा संभाले एखा और 80 गेंद में सात चौके व आठ छक्के से 113 रन की पारी खेली. जिससे वेस्टइंडीज की टीम ने 47.4 ओवरों में पांच विकेट पर 295 रन बनाने के साथ पांच विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर डाली. 

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट में हार के बाद अब भारतीय फैंस को बनाया निशाना, दे डाला दिल तोड़ने वाला बयान, कहा- मैं नहीं चाहता कि ये लोग आकर...

एडिलेड जीतने के बाद Mohamme Siraj-Travis Head विवाद में कूदे पैट कमिंस, बोले- मुझे चिंता है कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share