ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे भारतीय का धमाका, हारिस रऊफ को जड़ा हैरतअंगेज सिक्स, Video देख कोहली का शॉट भूल जाएंगे!

पंजाब के लिए खेल चुके निखिल चौधरी पहली बार बिग बैश लीग में खेल रहे हैं और अपने खेल से धमाचौकड़ी मचा रहे हैं. अब उनका हारिस रऊफ को लगाया शॉट सुर्खियों में हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

निखिल चौधरी बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस टीम का हिस्सा हैं.

निखिल चौधरी बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस टीम का हिस्सा हैं.

Highlights:

निखिल चौधरी ने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 32 रन की आतिशी पारी खेली.

निखिल चौधरी पहले भारत के घरेलू क्रिकेट में पंजाब की ओर से खेल चुके हैं.

बिग बैश लीग में 28 दिसंबर को होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स का मुकाबला रहा. इस मैच में भारतीय क्रिकेटर निखिल चौधरी ने कमाल की पारी खेली. उन्होंने 16 गेंद में तीन चौकों व दो छक्कों से 32 रन की आतिशी बल्लेबाजी की. इस पारी में निखिल ने हारिस रऊफ को ऑफ साइड में जबरदस्त सिक्स लगाया. इस शॉट को देखने पर पता चलता है कि निखिल ने किस कदर हैरतअंगेज काम किया. उनका यह शॉट देखने पर 2022 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का हारिस रऊफ को सामने की तरफ लगाया सिक्स भी फीका सा लगता है. निखिल की पारी के अलावा कैलब जवैल के 45 रन के बूते होबार्ट ने पहले बैटिंग करते हुए 155 रन बनाए.

 

निखिल ने होबार्ट की पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर हारिस को छक्का जड़ा. पाकिस्तानी गेंदबाज ने ऑफ साइड में वाइड यॉर्कर फेंकी. होबार्ट के बल्लेबाज ने रूम बनाया और इसे बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से छह रन के लिए भेज दिया. उन्होंने इस शॉट को खेलने में कोई ताकत नहीं लगाई और केवल बल्ले का मुंह खोलकर गेंद की गति का इस्तेमाल किया. निखिल के इस शॉट को देखकर कमेंट्री कर रहे माइक हसी, डेन क्रिस्टियन जैसे बड़े खिलाड़ी भी हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि क्या ही शॉट खेला है. ऐसा लग रहा था कि उन्हें पहले से इस तरह की गेंद की उम्मीद थी.

 

हारिस ने ही लिया निखिल का विकेट

 

निखिल ने अगली गेंद पर हारिस को चौका लगाया. इस बार गेंद छोटी लैंथ पर आई थी और इसे उन्होंने फिर से पॉइंट के ऊपर से बाउंड्री के लिए रवाना कर दिया. हालांकि हारिस ने अगली ही गेंद पर विकेट लेकर पिछली दो गेंद पर रन  खाने का बदला पूरा किया. उन्होंने स्लॉअर गेंद फेंकी जिसे निखिल पढ़ नहीं पाए और हवाई शॉट खेलना चाहा और मिड ऑफ पर इसे लपक लिया. इस तरह निखिल की आतिशी पारी का अंत हो गया.

 

 

इस मुकाबले में होबार्ट को सात विकेट से हार झेलनी पड़ी. बारिश से प्रभावित मैच में मेलबर्न स्टार्स को जीत के लिए 63 रन चाहिए थे और उसने 6.3 ओवर में इसे हासिल कर लिया. जीत के हीरो कप्तान ग्लेन मैक्सवेल रहे जिन्होंने 18 गेंद में चार छक्कों से नाबाद 35 रन बनाए. थॉमस रॉजर्स ने 14 गेंद में चार चौकों से 21 रन बनाए. मैक्सवेल ने बॉलिंग में तीन विकेट भी चटकाए थे.

 

कौन हैं निखिल चौधरी


दिल्ली में जन्मे निखिल ने इस सीजन से बिग बैश लीग में खेलना शुरू किया है. वे भारत में घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं. 2016-17 में उन्होंने पंजाब के लिए टी20 डेब्यू किया था. 2017 में उन्होंने पंजाब की ओर से दो रणजी ट्रॉफी मुकाबले भी खेले थे. वे मुख्य रूप से बॉलर हैं. 2019 में वे आखिरी बार भारत के घरेलू क्रिकेट में खेले. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए. वहां पर ब्रिस्बेन में ग्रेड क्रिकेट खेलेन लगे. यहां पर कमाल का खेल दिखाने के बाद होबार्ट ने उन्हें बीबीएल के लिए साइन कर लिया.

 

ये भी पढ़ें

4-1-5-4, कीवी गेंदबाज की कहर बरपाती बॉलिंग के आगे नाचे बल्लेबाज, 47 पर सिमटी टीम, 27 गेंद में मिल गई जीत
पाकिस्तानी गेंदबाज ने डाली फुल टॉस तो ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने चीते की रफ्तार से हवा में लपक लिया कैच, फिर चमके मैक्सवेल, VIDEO
INDW vs AUSW: स्‍मृति मांधना की बिगड़ी सेह‍त, भारत की स्‍टार बल्‍लेबाज को लेकर आया बड़ा अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share