बिग बैश लीग में खेल रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम करन को चार मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. अंपायर को धमकाने की कोशिश के चलते उने खिलाफ यह कार्रवाई हुई. यह मामला सिडनी सिक्सर्स के होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मैच से पहले वॉर्म अप के दौरान हुआ. ऐसे में करन अब सिक्सर्स के आगामी चार मैच नहीं खेल पाएंगे. हालांकि उनकी टीम ने सस्पेंड किए जाने के फैसले को चुनौती देने का फैसला किया है. टॉम करन को हाल ही में आईपीएल 2024 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.50 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर लिया था.
ADVERTISEMENT
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान के अनुसार, करन ने 11 दिसंबर को मैच से पहले प्रैक्टिस रन अप पूरा किया. इस दौरान वह पिच के एक हिस्से तक पहुंच गए. पिच की देखरेख का जिम्मा संभाल रहे चौथे अंपायर ने करन को ऐसा नहीं करने को कहा. फिर यह गेंदबाज पिच के दूसरी तरफ चला गया और वहां से रन अप की कोशिश की. स्टंप्स के पास खड़े अंपायर ने करन को पिच पर पहुंचने से रोकने की कोशिश की और उन्हें पिच से दूर जाने को कहा. वीडियो फुटेज में दिखाई देता है कि वह अंपायर से पिच से दूर जाने को कहते हैं. फिर करन ने प्रैक्टिस रन अप करना चाहा और रफ्तार से सीधे अंपायर की तरफ दौड़े. भिड़ंत से बचने के लिए अंपायर को हटना पड़ा.
सजा को चुनौती देगा करन का क्लब
इसके बाद मैच रेफरी बॉब पैरी ने आर्टिकल 2.17 के तहत करन को दोषी पाया. इस आर्टिकल के तहत एक मैच के दौरान अंपायर, मैच रेफरी या मेडिकल कर्मचारी को बोलकर या हावभाव से धमकाना या धमकाने की कोशिश पर सजा होती है. करन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को चुनौती दी लेकिन वह दोषी करार दिए गए और उन्हें चार सस्पेंशन पॉइंट जो चार बीबीएल मैचों के बराबर हैं. इस बैन का मतलब है कि 28 साल का यह पेसर सिडनी के अगले मैचों से बाहर रहेगा. हालांकि सिडनी सिक्सर्स की हेड रेचल हैंस ने कहा कि क्लब इस फैसले को चुनौती देगा.
होबार्ट के खिलाफ उस मैच में करन ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए थे. साथ ही आखिरी ओवर में क्रिस जॉर्डन को चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई थी. इस लिहाज से करन पर बैन लगना सिक्सर्स के लिए तगड़ा झटका है.
ये भी पढ़ें
IPL Auction में मिले 3.60 करोड़, पिता थे फौजी, कहलाता है रांची का गेल, धोनी ने कहा था- कोई नहीं लेगा तो हम ले लेंगे
IPL Auction में जिसका नाम तक नहीं था, न्यूजीलैंड के उस बल्लेबाज ने मचाई तबाही, T20 में 139 रन की धुआंधार पारी खेल रचा इतिहास
IPL 2024: पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये देने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज हैरान, कहा- वह टेस्ट का बॉलर है