जसप्रीत बुमराह सहित चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर ये धाकड़ तेज गेंदबाज, जानिये कौन-कौन है शामिल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज पाकिस्तान की मेजबानी में जहां 19 फरवरी से होना है और इससे पहले जसप्रीत बुमराह सहित कई धाकड़ खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

जसप्रीत बुमराह

1/7

|

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज पाकिस्तान की मेजबानी में जहां 19 फरवरी से शुरू होना है. इससे पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा और उनके धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड क भी करार झटका लगा. जिनके प्रमुख तेज गेंदबाज बाहर हो चुके हैं. 

 पैट कमिंस

2/7

|

सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उनके कप्तान और प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कमिंस की एंकल में इंजरी हुई और इससे वह उबर नहीं सके. जिससे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ करते नजर आएंगे. 

मिचेल स्टार्क

3/7

|

ऑस्ट्रेलियाई टीम में कमिंस के अलावा उनके अन्य धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हिप इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हैं. जबकि लेफ्ट आर्म अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी निजी कारणों के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है. इस लिहाज से ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी अब थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. 

सीन एबॉट

4/7

|

ऑस्ट्रेलियाई टीम में कमिंस, हेजलवुड और स्टार्क के बाहर होने से तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी स्पेंशन जॉनसन और सीन एबॉट के कंधे पर आ गई है. जबकि अतिरिक्त स्पिनर तनवीर संघा को टीम से जोड़ा गया है. 
 

एनरिक नॉर्खिया

5/7

|

वहीं ऑस्ट्रेलिया के अलावा साउथ अफ़्रीका को भी तगड़ा झटका लगा और उनके धाकड़ तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से इंजरी के चलते बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह साउथ अफ्रीकी टीम ने कार्बिन बॉश को शामिल किया है. 

जसप्रीत बुमराह

6/7

|

टीम इंडिया को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह के रूप में तगड़ा झटका लगा. भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक स्पास्म के चलते बाहर हो गए हैं और उनकी जगह हर्षित राणा को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में शामिल किया गया है. 
 

बेन सियर्स

7/7

|

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बाद न्यूजीलैंड की टीम को भी तगड़ा झटका. कीवी तेज गेंदबाज बेन सियर्स अब हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं. उनकी जगह कीवी टीम में जैकब डफी को शामिल किया गया है. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp