अफगानिस्तान के कप्तान हशमातुल्लाह शाहिदी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद अपने बल्लेबाजों पर गुस्सा निकाला है. शाहिदी ने साफ कहा कि हमारे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए जिसके चलते हमें हार झेलनी पड़ी. साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में 107 रन से करारी मात दी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कराची के मैदान पर खेला गया. अफगानिस्तान की टीम को 316 रन का लक्ष्य मिला था.अफगानिस्तान की तरफ से सिर्फ एक बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए जो रहमत शाह. रहमत ने 90 रन ठोके.
ADVERTISEMENT
हमारे बल्लेबाजों और पिच ने हमें निराश किया
मैच के बाद टीम के बल्लेबाजों और पिच को दोषी ठहराते हुए शाहिदी ने कहा कि, मुझे लगता है कि हमने आज बैटिंग अच्छी नहीं की. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकी टीम को पिच से मदद मिल रही थी. हमने गेंदबाजी में अच्छा किया लेकिन पहले 20 ओवरों में हमारे बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे. टॉस जरूरी होता है लेकिन कराची की पिच पहले जैसी नहीं थी.
शाहिदी ने आगे कहा कि, अफ्रीकी गेंदबाजों ने अच्छा किया. हमने काफी कुछ हासिल किया है और हम हर जगह लड़ना जानते हैं. कुछ जरूरी मैच हमारे लिए अभी भी बचे हैं. मैं रहमत की पारी के लिए उनकी तारीफ करना चाहूंगा. हमारे पास अभी भी क्वालिटी क्रिकेट खेलने का मौका है.
बता दें कि साउथ अफ्रीका की तरफ से रयान रिकल्टन ने अपना पहला वनडे शतक ठोका. इस तरह साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट गंवा कुल 315 रन ठोके और बाद में टीम के गेंदबाजों ने अफगान बैटर्स को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. कगिसा रबाडा, लुंगी एनगिडी और मार्को यानसेन की धांसू गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान की पूरी टीम को 43.3 ओवरों में 208 रन पर ढेर कर दिया.
बैटिंग के दौरान साउथ अफ्रीका की तरफ से रयान रिकल्टन ने 103 रन की पारी खेली. वहीं टेम्बा बावुमा ने 58, रासी वैन डर डुसों ने 52 रन ठोके. रिकल्टन और बावुमा के बीच 129 रन की साझेदारी हुई. अंत में एडन मार्करम के नाबाद 52 रन की बदौलत टीम ने 300 रनों का आंकड़ा पार कर दिया.
ये भी पढ़ें: