रोहित के बाद ये भारतीय बल्लेबाज भी मुंबई की रणजी टीम कैंप में हुआ शामिल, ट्रेनिंग में नहीं दिखे हिटमैन

रोहित शर्मा के बाद यशस्वी जायसवाल को भी मुंबई की रणजी टीम के साथ ट्रेनिंग करते देखा गया. हालांकि इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूद नहीं थे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मैदान पर बैटिंग के लिए जाते ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल

Highlights:

यशस्वी जायसवाल भी मुंबई की रणजी टीम के साथ दिखे

जायसवाल ने खूब अभ्यास किया

हालांकि रोहित ने इस दौरान ट्रेनिंग नहीं की

भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में हिस्सा लेने के लिए मुंबई की रणजी टीम के कैंप में शामिल हो गए. ठीक एक दिन पहले रोहित शर्मा भी कैंप में आए थे जहां उन्होंने काफी ट्रेनिंग की थी. हालांकि रोहित बुधवार को कैंप में नहीं दिखे. रोहित ने मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ बल्लेबाजी की थी. इसके बाद वो अपने पर्सनल ट्रेनर के साथ बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नजर आए थे. हालांकि, यह देखना बाकी है कि मौजूदा भारतीय कप्तान घरेलू दिग्गज के अगले रणजी ट्रॉफी मैच में खेलेंगे या नहीं. 

ट्रेनिंग सेशन में नहीं दिखे रोहित

रोहित ने अभी तक जम्मू और कश्मीर के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू होने वाले एलीट ग्रुप ए मुकाबले के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है, वहीं इस मामले पर अब तक कोई ऑफिशियल ऐलान भी नहीं किया गया है. चयनकर्ताओं से 20 जनवरी को टीम की घोषणा करने की उम्मीद है, जिसके दौरान वो ये देखेंगे कि कौन सा खिलाड़ी उपलब्ध हो पाएगा और कौन नहीं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "चयन के लिए रोहित से भी संपर्क किया जाएगा."

जायसवाल ने खूब किया अभ्यास

बता दें कि 37 साल के रोहित शर्मा अपने खराब प्रदर्शन को खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैचों में केवल 31 रन बनाए थे. इस बीच, जायसवाल ने सुबह बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में ओपन नेट सेशन में बल्लेबाजी की. जायसवाल के अलावा रहाणे पैड से कुछ शक्तिशाली फ्लिक के साथ शानदार फॉर्म में दिखे, वहीं शिवम दुबे ने मुंबई के कप्तान के साथ अपने बल्लेबाजी दौर में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों पर कड़ी निगरानी रखी.

बता दें कि, पाकिस्तान और दुबई में अगले माह होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है. आईसीसी ने सभी देशों की टीम के लिए 12 जनवरी अंतिम तारीख रखी थी. लेकिन बीसीसीआई ने इसके लिए आईसीसी से रिक्वेस्ट की है कि उनको टीम का ऐलान करने के लिए थोड़े दिन का और समय चाहिए. 
 

ये भी पढ़ें: 

भारतीय टीम ने रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी, 435 रन बनाने के बाद आयरलैंड को 131 रन पर किया ढेर, 304 रन से दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत

'न उसके पास टैटू है और न ही वो फैंसी कपड़े पहनता है', हरभजन सिंह ने BCCI पर निकाला अपना गुस्सा, बोले- इस बल्लेबाज के लिए अलग नियम हैं क्या

रणजी टीम के साथ अभ्यास के बाद अब खुद को फिट करने में जुटे रोहित शर्मा, स्प्रिंट मारते आए नजर, VIDEO वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share