आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा और उसकी टीम के एक दो नहीं बल्कि पांच बढे धुरंधर खिलाड़ी अब आगामी आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस जहां पहले ही बाहर हो चुके थे. वहीं अब अन्य लेफ्ट आर्म वाले धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पांच खिलाड़ियों की जगह नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया. जबकि कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ अब ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया के ये 5 खिलाड़ी बाहर
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस जहां एंकल इंजरी के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हैं. वहीं जोश हेजलवुड भी हिप इंजरी के चलते नहीं खेल सकेंगे. इसके बाद अन्य धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी निजी कारणों के चलते खुद को दूर कर लिया है. वहीं इन तीन तेज गेंदबाजों के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया. जबकि मिचेल मार्श बैक इंजरी के चलते बाहर हो चुके हैं.
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की जानकारी देते हुए पांचों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है. इन खिलाड़ियों की जगह सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्पेंसर जॉनसन और तनवीर संघा को टीम में शामिल किया गया है. जबकि स्टीव स्मिथ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
चैंपियंस ट्रॉफी के अब ऑस्ट्रेलिया की टीम :- स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नैथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जाम्पा.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT