Champions Trophy: IND vs NZ मैच से पहले ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम जाएगी दुबई, एक को बिना खेले लौटना होगा पाकिस्‍तान, जानें पूरा मामला

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दो मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम दुबई में होगी

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऑस्‍ट्रेलिया, भारत और साउथ अफ्रीका की टीम

Highlights:

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा आखिरी ग्रुप मैच.

भारत दुबई में अपना सेमीफाइनल मैच खेलेगा.

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दो मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम दुबई में होगी और इन दोनों में से एक टीम को बिना खेले पाकिस्‍तान लौटना पड़ेगा. दरअसल ग्रुप ए से भारत और नयूजीलैंड  की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. दोनों के बीच रविवार को खेला जाने मैच ग्रुप ए का टॉपर निर्धारित करेगा और इसके बाद ही तय होगा कि सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला किस टीम से खेला जाएगा.  

ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को रविवार को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड ग्रुप मैच के पूरा होने तक पता नहीं चलेगा कि सेमीफाइनल में उनका सामना किससे होगा और उनके मैच दुबई या लाहौर में से कहां खेले जाएंगे. सेमीफाइनल लाइन अप के आधार पर टीमों में से एक लाहौर वापस जाएगी, जहां बुधवार को उनका सामना न्यूजीलैंड से होगा. दरअसल पाकिस्‍तान जाने से मना करने के बाद भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले जा रहे हैं, जिस वजह से सेमीफाइनल दुबई और पाकिस्‍तान में खेले जा रहे हैं.

दुबई में तैयारी करने के लिए देना चाहते हैं समय


भारत से जुड़ा पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दुबई में और दूसरा एक दिन बाद लाहौर में खेला जाएगा. रविवार को होने वाला फाइनल दुबई या लाहौर में होगा. हालांकि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत क्वालीफाई करता है या नहीं. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार आईसीसी के सूत्रों का कहना है- 

हम टीमों को दुबई की परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए जितना संभव हो सके उतना समय देना चाहते थे. सोमवार को यात्रा करने से उनकी तैयारियां मुश्किल हो जातीं.


इस टूर्नामेंट में भारत और न्‍यूजीलैंड दोनों का ही सफर शानदार रहा. दोनों के 44 अंक है. न्‍यूजीलैंड भारत की तुलना में बेहतर रन रेट के आधार पर फिलहाल ग्रुप ए में टॉप पर है. भारत को ग्रुप टॉपर बनने के लिए न्‍यूजीलैंड पर जीत हासिल करनी होगी, जिससे उसका सामना ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहने वाली ऑस्‍ट्रेलिया से  होगा. अगर भारत न्‍यूजीलैंड पर जीत दर्ज नहीं कर पाता है तो फिर चार मार्च को उसका सामना ग्रुप बी की टॉपर साउथ अफ्रीका से होगा.

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive |ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में किसके सामने सेमीफाइनल खेलने से टीम इंडिया को फायदा? सुनील गावस्कर ने कहा - अगर न्यूजीलैंड को हराया तो...

शेफाली वर्मा की तूफानी पारी से जीती दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी को नौ विकेट से हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह

'मैं बिल्डिंग से कूदना चाहता हूं', इंग्लैंड के सामने जीत के बाद खुद पर गुस्साए हेनरिक क्लासेन, कहा - मैं वर्ल्ड में बेस्ट बनना चाहता हूं और...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share