Champions Trophy 2025 से पहले ऑस्‍ट्रेलिया को तगड़ा झटका, चोटिल पैट कमिंस की जगह कप्‍तान बने स्‍टीव स्मिथ को भी लगी चोट

ऑस्‍ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी कमर कस ली है. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 22 फरवरी को लाहौर में इंग्‍लैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करेगी.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

स्‍टीव स्मिथ

Highlights:

स्‍टीव स्मिथ की कोहनी में लगी चोट.

पैट कमिंस की जगह श्रीलंका दौरे पर ऑस्‍ट्रेलिया के हैं कप्‍तान.

कमिंस की चोट से जूझ रहे हैं.

ऑस्‍ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी कमर कस ली है. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 22 फरवरी को लाहौर में इंग्‍लैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करेगी. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई टीम दो टेस्‍ट और दो वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका  का  दौरा करेगी, जिससे पहले ऑस्‍ट्रेलियाई टीम  को तगड़ा झटका लगा है. चोटिल पैट कमिंस की जगह इस दौरे पर कप्‍तान बने स्‍टीव स्मिथ भी चोटिल हो गए हैं.

टखने की चोट से जूझ रहे कमिंस की जगह श्रीलंका दौरे के लिए स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई. 29 जनवरी से ऑस्‍ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी, मगर  इससे  पहले स्मिथ चोटिल हो गए हैं. बिग बैश लीग के दौरान स्मिथ की कोहनी में चोट लगने के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता खड़ी कर दी है.

स्मिथ की कोहनी की समस्या का लंबा रिकॉर्ड भी है. सिडनी सिक्‍सर्स की तरफ से सिडनी थंडर्स के खिलाफ खेलते हुए फील्डिंग करते समय उन्‍हें दाहिने हाथ में लगी.  साल 2019 में  चोट के कारण उनकी सर्जरी हुई थी. इस चोट की वजह से स्मिथ का दुबई में टीम के ट्रेनिंग कैंप के लिए रवाना होना टल गया है, क्योंकि वह एक स्‍पेशलिस्‍ट से आगे की सलाह लेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक बयान में कहा गया है कि वह इस सप्ताह के आखिर में रवाना होने की उम्मीद कर रहे हैं. 

ट्रेविस हेड बन सकते हैं कप्‍तान

स्मिथ अगर चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट नहीं खेल पाते हैं तो ट्रेविस हेड के लिए पहली बार टेस्ट में कप्तानी करने का रास्ता खुल जाएगा. ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन इस दौरे पर खेल पाएंगे. हालांकि पिछले सप्ताह होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ उनके दाहिने अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था, जिसकी सर्जरी हुई है.

ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्‍ट 29 जनवरी से और दूसरा टेस्‍ट 6 फरवरी से गॉल में खेला जाएगा. इसके बाद 12 फरवरी और 14 फरवरी को कोलंबो में दोनों वनडे मैच खेलेंगे.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share