आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी दमखम दिखाया. अक्षर पटेल को जब भी नंबर पांच पर खेलने का मौका मिला उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. अक्षर ने न्यूजीलैंड के सामने भी जब टीम इंडिया के 30 रन पर टीम इंडिया के तीन विकेट गिर चुके थे तो 61 गेंद में 42 रन की पारी खेलकर भारत को एक मजबूत स्कोर बनाने में मदद की थी. अब अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले बैटिंग को लेकर बड़ा राज खोला.
ADVERTISEMENT
अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया का नाम लेकर क्या कहा ?
अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के लिए अपनी बैटिंग को लेकर कहा,
मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया के सामने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जब साल 2023-24 में खेली थी. तबसे बल्लेबाजी में काफी सुधार हुआ है. इसके बाद वेस्टइंडीज के सामने भी साल 2022 में बल्लेबाजी करने से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया था. मुझे लगने लगा था कि अब मैं फिनिश कर सकता हूं. मैं पहले भी काम कर रहा था लेकिन क्लिक नहीं हो रहा था. मैं खुदपर मानसिक तौर से दबाव महसूस कर रहा था. इसके बाद मुझे एहसास हुआ कि अगर मैं शत प्रतिशत देता हूं तो आजाद होकर खेल सकता हूं और ज्यादा सोचत नहीं हूं. आपको ज्यादा सोचना नहीं है और फ्लो के साथ बैटिंग करनी है.
अक्षर पटेल ने आगे कहा,
मुझे लगता है कि जब आपको मौका मिलता है तो आप स्थिति को देखते हुए बल्लेबाजी कर सकते हैं. मैं यही कर रहा हूं. जब मुझे मौका मिलता है तो मैं टीम की जरूरत और स्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करने की कोशिश करता हूं.
अक्षर पटेल का प्रदर्शन
अक्षर पटेल की बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2022 में वनडे सीरीज के दौरान दो मैचों में 85 रन बनाए थे. इसके अलावा साल 2016 से उनको जब भी नंबर पांच पर छह से सात बार खेलने का मौका मिला तो वह अभी तक 227 रन बना चुके हैं. जबकि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने 52 और 41 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. अक्षर अभी तक 66 वनडे मैचों में 22.03 की औसत से 727 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-