भारत के खिलाफ मैच से पहले बांग्‍लादेश ने 19 साल के अफगान खिलाड़ी को बुलाया, ऐन वक्‍त पर इस वजह से लिया लिया फैसला, Video

टीम इंडिया और बांग्‍लादेश की टीम दुबई में 20 फरवरी को एक दूसरे के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करेगी. इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मुश्फिकुर रहीम

Highlights:

भारत के खिलाफ टीम इंडिया की खास तैयारी.

बांग्‍लादेश ने नेट्स में अफनिस्‍तान के गेंदबाज को बुलाया.

कुलदीप यादव के खिलाफ बांग्‍लादेश की रणनीति.

टीम इंडिया और बांग्‍लादेश की टीम दुबई में 20 फरवरी  को एक दूसरे के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान  का आगाज करेगी. इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है. बांग्‍लादेश ने टीम इंडिया को चुनौती देने के लिए ऐन वक्‍त पर 19 साल के अफगान खिलाड़ी को अपने नेट्स सेशन में बुलाने का फैसला लिया, ताकि वह कुलदीप यादव के खिलाफ तैयारी कर सके.

अफगानिस्‍तान मूल के गेंदबाज जैन उल्‍लाहा को बांग्‍लादेश ने नेट्स सेशन में बुलाया. युवा गेंदबाज ने स्‍पोर्ट्स तक से बातचीत में भारत के खिलाफ बांग्‍लादेश की रणनीति और तैयारी को लेकर खुलासा किया. जैन उल्‍लाहा ने कहा 

वह भारत के लिए तैयारी कर रहे हैं. वह नेट्स में काफी स्पिनर्स को खेलना चाह रहे थे. मेरे ख्‍याल से वह कुलदीप यादव के खिलाफ तैयारी कर रहे थे. 


बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाज उन्‍हें कैसे खेल रहे थे, इस सवाल के जवाब में युवा गेंदबाज ने कहा-

वह लोग खेल तो पा रहे थे. नेशनल खिलाड़ी हैं, मगर आसानी से नहीं खेल रहे थे. अपना स्‍ट्राइक रोटेट कर रहे थे.

उल्‍लाहा ने बताया कि अफगानिस्‍तान के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद और स्‍टार स्पिनर राशिद खान उनकी प्रेरणा हैं. उल्‍लाहा ने भारतीय टीम को भी नेट्स में बॉलिंग की. उन्‍होंने कहा-

मैंने भारतीय टीम को नेट्स में गेंद डाली. काफी अच्‍छा लगा. काफी कुछ सीखने को मिला. विराट कोहली, केएल राहुल  जैसे बड़े बल्‍लेबाजों को बॉलिंग करते हुए अच्‍छा लगा.

 

 


कुलदीप से अपनी मुलाकात पर उल्‍लाहा ने बताया कि भारतीय स्‍टार गेंदबाज ने उन्‍हें कुछ टिप्‍स दिए हैं. उन्‍होंने कहा- 

वे लेग स्पिन और ग्रिप के बारे में बता रहे थे कि अगर आपको जयादा टर्न चाहिए तो ग्रिप कैसे बनानी है. 

जैन उल्‍लाहा ने बताया कि वह दुबई में क्‍लब क्रिकेटर हैं. वह अंडर 19 लेवल पर खेलते हैं. उनका कहना है कि यह मुकाबला भारत जीतेगा, क्‍योंकि वह काफी मजबूत टीम है.

ये भी पढ़ें: 

'मैंने अपना फैसला ले लिया है, आप नहीं खेल रहे हैं', बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच से टीम इंडिया के सुपरस्‍टार को बाहर रखेंगे गौतम गंभीर!

न्यूजीलैंड से हार के बाद पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कैसे कर सकती है क्वालीफाई? यहां जानें सबकुछ

PAK vs NZ: पाकिस्तान को पहले मैच में पीटने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ने बताया मैच का वो पल जिसने खिलाड़ियों में भर दिया जोश

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share