चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म हो गई है. भारत ने न्यूजीलैंड को 9 मार्च को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल होने के बाद दिग्गज खिलाड़ी ने दुनिया को चौंकाने वाला फैसला लिया है. चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छोड़ने का फैसला लिया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से एक अधिकारी का कहना है कि अनुभवी क्रिकेटर महमुदुल्लाह ने बोर्ड से अनुरोध किया है कि उन्हें मार्च 2025 से केंद्रीय अनुबंध न दिया जाए.
ADVERTISEMENT
क्रिकबज के अनुसार 2025 के लिए प्रस्तावित सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट में चयन पैनल ने महमूदुल्लाह को ग्रेड बी कैटेगरी में रखा है.बीसीबी के एक अधिकारी ने कहा-
उन्होंने (महमुदुल्लाह ने) बोर्ड से अनुरोध किया है कि मार्च के बाद से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल ना किया जाए.
अधिकारी का कहना है कि महमुदुल्लाह को जनवरी और फरवरी की सैलेरी मिलेगी, क्योंकि वह साल की शुरुआत से शुरू होने वाले केंद्रीय अनुबंध का हिस्सा थे.
संन्यास का ऐलान कर सकते हैं महमुदुल्लाह
पिछली बोर्ड मीटिंग में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ड्राफ्ट पेश किया गया था, लेकिन उसे तुरंत मंजूरी नहीं मिली.चैंपियंस ट्रॉफी के बाद महमुदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम दोनों की नेशनल टीम में जगह जांच के दायरे में आ गई.रहीम ने हाल ही में वनडे से संन्यास लिया और महमुदुल्लाह के भी रिटायरमेंट को लेकर कयास लगाने जाने लगाने है. माना जा रहा है कि महमुदुल्लाह ने बोर्ड को बता दिया है कि 2027 वर्ल्ड कप में वह हिस्सा लेने के इच्छुक नहीं हैं और सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से उनका हटना निश्चित रूप से उसी दिशा में एक कदम माना जा सकता है.
महमुदुल्लाह का इंटरनेशनल करियर
साल 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले महमुदुल्लाह ने अपने 18 साल के करियर में 239 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें चार सेंचुरी और 32 हाफ सेंचुरी समेत कुल 5689 रन बनाए. वहीं 50 टेस्ट में 2914 रन बनाए, जिसमें पांच सेंचुरी और 16 फिफ्टी शामिल है. बांग्लादेश के लिए खेले 141 टी20 मैचों में उन्होंने 2444 रन बनाए. उनके नाम टी20 में 8 फिफ्टी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनके एक ही मैच खेलने का मौका था. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. उस मैच वह सिर्फ चार रन ही बना पाए. बांग्लादेश की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में थी. उसका सफर ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो गया था.
ये भी पढ़ें: