जसप्रीत बुमराह बेड रेस्ट की फेक न्यूज पर बुरी तरह भड़के, पोस्ट कर कहा- मुझे हंसी आती है जब लोग...

जसप्रीत बुमराह ने फेक न्यूज को लेकर हमला बोला है और कहा है कि इस तरह की चीजें देखकर मुझे काफी ज्यादा हंसी आती है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह

Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने फेक न्यूज पर रिएक्शन दिया है

बुमराह की पीठ में सूजन बताई जा रही थी

रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि बुमराह को आराम की जरूरत है

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं. ऐसे लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि उनकी पीठ की दिक्कत के चलते डॉक्टरों ने बेड रेस्ट की सलाह दी है. हालांकि बुमराह ने अब इस तरह की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसे फेक न्यूज बताया है. स्टार तेज गेंदबाज ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के दौरान काफी ज्यादा गेंदबाजी की थी. भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को पूरी तरह से मैनेज नहीं कर पाया और यही कारण है कि बुमराह को पांचवें टेस्ट के दौरान दिक्कत हो गई. दूसरी पारी में बुमराह गेंदबाजी नहीं कर पाए. 

बुमराह बोले- सब फेक है

बुमराह ने फेक न्यूज पर एक्स पर रिएक्शन दिया और कहा कि, मुझे पता है कि फेक न्यूज को फैलाना कितना आसान है. लेकिन इससे मुझे हंसी आ रही है. सूत्र अविश्वसनीय है.

बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद सीधे घर पहुंचे और फिर वो बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में जाने वाले थे. हालांकि अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि बुमराह की पीठ की दिक्कत कब ठीक होगी और उनकी रिकवरी में और कितना समय लगेगा. वहीं अगर वो रिकवरी नहीं कर पाते हैं तो उन्हें सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में भेजा जा सकता है. बुमराह को फिलहाल तब तक आराम करने के लिए कहा गया है.

बता दें कि इससे पहले पूर्व भारतीय स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच रामजी श्रीनिवासन पहले ये कह चुके हैं कि अगर पीठ में सूजन है तो ये ठीक हो सकती है लेकिन अगर डिस्क बल्ज हुआ तो बुमराह लंबे समय तक बाहर रह सकते हैं. श्रीनिवासन ने ये कह चुके हैं कि सूजन तब होती है जब कुछ टूटता है. ऐसे में ये देखना होगा कि ये किस ग्रेड का टियर है. अगर ये डिस्क बल्ज है तो रिकवरी ग्रेड देखकर पता चल पाएगा. वहीं उनके शरीर पर भी निर्भर करता है कि रिहैब में कितना समय लगेगा. बता दें कि टीम इंडिया ने अब तक साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी टीम का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में हर फैन चाहता है कि बुमराह जल्द से जल्द पूरी तरह ठीक होकर वापस मैदान पर लौट जाएं.
 

ये भी पढ़ें: 

भारतीय टीम ने रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी, 435 रन बनाने के बाद आयरलैंड को 131 रन पर किया ढेर, 304 रन से दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत

'न उसके पास टैटू है और न ही वो फैंसी कपड़े पहनता है', हरभजन सिंह ने BCCI पर निकाला अपना गुस्सा, बोले- इस बल्लेबाज के लिए अलग नियम हैं क्या

रणजी टीम के साथ अभ्यास के बाद अब खुद को फिट करने में जुटे रोहित शर्मा, स्प्रिंट मारते आए नजर, VIDEO वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share