चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सबसे बड़ी खबर आ चुकी है.क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा कप्तानों के फोटोशूट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी ने ओपनिंग सेरेमनी और कप्तानों के फोटोशूट को पूरी तरह कैंसिल कर दिया है. एक सूत्र ने क्रिकबज को बताया कि आईसीसी और पीसीबी की तरफ से कोई भी ऐलान नहीं किया गया था कि ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. पीसीबी ने इस मुद्दे पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है. वहीं ये भी नहीं कहा है कि कप्तानों का फोटोशूट नहीं होगा.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा नहीं जाएंगे पाकिस्तान
इससे पहले सभी इस बात को लेकर कंफ्यूज थे कि रोहित शर्मा पाकिस्तान जाएंगे या नहीं. लेकिन अब ये साफ हो चुका है कि रोहित शर्मा पाकिस्तान की धरती पर कदम नहीं रखेंगे. क्योंकि अब इसके लिए कोई ऑफिशियल फंक्शन नहीं है. बता दें कि आखिरी बार सभी खिलाड़ियों के साथ ओपनिंग सेरेमनी साल 2011 में हुई थी. भारत सरकार ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि वो किसी भी हाल में टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेंगे. वहीं सरकार की पॉलिसी के अनुसार ये भी है कि रोहित कप्तानों के फोटोशूट के लिए भी पाकिस्तान नहीं जाएंगे.
ओपनिंग सेरेमनी भी कैंसिल
आयोजकों ने यहां जोर देकर कहा कि कोई भी फोटोशूट पिछले टी20 वर्ल्ड कप से पहले नहीं हुआ था. वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत में कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं हुई थी. हालांकि साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अहमदाबाद में सभी 10 कप्तानों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बुलाया गया था. आयोजकों ने कहा कि इस बार ओपनिंग सेरेमनी या कप्तानों का फोटोशूट इसलिए नहीं हो पाएगा क्योंकि सभी टीमें पाकिस्तान अलग अलग तारीख पर पहुंच रही है. इंग्लैंड की टीम फिलहाल भारत में है. ऐसे में टीम 18 फरवरी को लाहौर पहुंचेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म करने के बाद 19 फरवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों एक ही ग्रुप में हैं और 22 फरवरी को मुकाबला होगा.
सूत्र ने आगे कहा कि दोनों टीमें अलग अलग तारीख पर पहुंच रही हैं. ऐसे में ओपनिंग सेरेमनी मुश्किल है. कप्तान एक साथ इक्ट्ठा नहीं हो पाएंगे. इसलिए न तो फोटोशूट और न ही प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यहां प्री इवेंट सेरेमनी करेगा. वहीं 7 फरवरी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ गद्दाफी स्टेडियम का फीता काटेंगे. जबकि देश के राष्ट्रपति 11 फरवरी को कराची स्टेडियम जाएंगे.
ये भी पढ़ें: