'श्रेयस अय्यर से मैं खुश नहीं', टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद पूर्व कप्तान का बेबाक बयान, बोले - केएल राहुल को...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की खिताबी जीत में मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पांच मैच में 243 रन बनाए और इसके बाद दिलीप वेंगसरकार ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

Shreyas Iyer of India poses for a photo with the ICC Champions Trophy after winning the ICC Champions Trophy 2025 Final between India and New Zealand at Dubai International Stadium

Shreyas Iyer of India poses for a photo with the ICC Champions Trophy after winning the ICC Champions Trophy 2025 Final between India and New Zealand at Dubai International Stadium

Highlights:

टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने बनाए सबसे अधिक रन

श्रेयस अय्यर से खुश नहीं दिली वेंगसरकर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की खिताबी जीत में मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अहम रोल निभाया. अय्यर ने भारत के लिए पांच मैचों में सबसे अधिक 243 रन बनाए और टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में वह दूसरे पायदान पर रहे. लेकिन भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने श्रेयस अय्यर से नाराजगी जताते हुए बड़ा बयान दिया. 


दिलीप वेंगसरकर ने श्रेयस अय्यर पर क्या कहा ?


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में श्रेयस अय्यर ने 62 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 48 रन की पारी खेली. जिस पर भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 

श्रेयस अय्यर ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल मैच में जिस तरह से वो आउट हुए उससे मैं खुश नहीं हूं. उनको अंत तक खेलना चाहिए था और मैच समाप्त करना चाहिए था. उनको इस टूर्नामेंट में अपनी क्षमता का एहसास करते देखकर काफी ख़ुशी हुई है.


वहीं टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान केएल राहुल को नंबर छह पर भेजा और अक्षर पटेल को नंबर पांच पर भेजा गया. इस पर वेंगसरकर ने आगे कहा, 

राहुल ने छठे नंबर पर आकर कुछ महत्वूर्ण पारियां खेली लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि अक्षर पटेल को पांच नंबर पर बैटिंग के लिए भेजना भरोसेमंद नहीं था. इसके पीछे सिर्फ बाएं-दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन ही हो सकता है. 


भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने बनाए सबसे अधिक रन  


वहीं श्रेयस अय्यर की बात तो वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. रचिन रवींद्र ने जहां 263 रन बनाए तो अय्यर उनसे 20 रन पीछे रहे और उन्होंने पांच मैचों में 243 रन बनाए लेकिन वह एक भी शतक नहीं लगा सके. अय्यर ने फाइनल में भी न्यूजीलैंड के सामने 48 रन की अहम पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने 252 रन का चेज एक ओवर पहली ही हासिल कर लिया. अब श्रेयस अय्यर आईपीएल के आगामी सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा ने भविष्य को लेकर अभी से उठाया बड़ा कदम, क्या 2027 वर्ल्ड कप तक खेलेंगे कप्तान? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

'पाकिस्तान क्रिकेट जंगल है और वो खुद के दुश्मन है', जेसन गिलेस्पी के सपोर्ट में मिकी आर्थर ने अब खोली पोल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share