आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की खिताबी जीत में मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अहम रोल निभाया. अय्यर ने भारत के लिए पांच मैचों में सबसे अधिक 243 रन बनाए और टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में वह दूसरे पायदान पर रहे. लेकिन भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने श्रेयस अय्यर से नाराजगी जताते हुए बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
दिलीप वेंगसरकर ने श्रेयस अय्यर पर क्या कहा ?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में श्रेयस अय्यर ने 62 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 48 रन की पारी खेली. जिस पर भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने पीटीआई से बातचीत में कहा,
श्रेयस अय्यर ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल मैच में जिस तरह से वो आउट हुए उससे मैं खुश नहीं हूं. उनको अंत तक खेलना चाहिए था और मैच समाप्त करना चाहिए था. उनको इस टूर्नामेंट में अपनी क्षमता का एहसास करते देखकर काफी ख़ुशी हुई है.
वहीं टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान केएल राहुल को नंबर छह पर भेजा और अक्षर पटेल को नंबर पांच पर भेजा गया. इस पर वेंगसरकर ने आगे कहा,
राहुल ने छठे नंबर पर आकर कुछ महत्वूर्ण पारियां खेली लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि अक्षर पटेल को पांच नंबर पर बैटिंग के लिए भेजना भरोसेमंद नहीं था. इसके पीछे सिर्फ बाएं-दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन ही हो सकता है.
भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने बनाए सबसे अधिक रन
वहीं श्रेयस अय्यर की बात तो वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. रचिन रवींद्र ने जहां 263 रन बनाए तो अय्यर उनसे 20 रन पीछे रहे और उन्होंने पांच मैचों में 243 रन बनाए लेकिन वह एक भी शतक नहीं लगा सके. अय्यर ने फाइनल में भी न्यूजीलैंड के सामने 48 रन की अहम पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने 252 रन का चेज एक ओवर पहली ही हासिल कर लिया. अब श्रेयस अय्यर आईपीएल के आगामी सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-