पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज फख़र जमां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. वे वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. फख़र जमां चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले की दूसरी गेंद पर चोट लग गई थी. इसके बाद वे ड्रेसिंग रूम में रोते हुए दिखे थे. फख़र जमां लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद हाल ही में दोबारा टीम का हिस्सा बने थे.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तानी न्यूज चैनल समां टीवी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फख़र सभी को चौंकाते हुए जल्द ही संन्यास ले सकते हैं. उन्होंने अपने करीबी लोगों से इस बारे में हालिया समय में बात की है. इस दौरान फख़र ने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी उनका आखिरी आईसीसी इवेंट होगा. वह वनडे क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि चोटों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सेलेक्शन से जुड़े मुद्दों से वे बुरी तरह से आहत हैं. ऐसे में वह पाकिस्तान क्रिकेट से दूरी बरतने के साथ ही परिवार को पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट करने पर भी काम कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि फख़र अब विदेशी टी20 लीग्स खेलने पर ध्यान देना चाहते हैं.
फख़र जमां पाकिस्तान छोड़कर जाएंगे विदेश!
समां टीवी के अनुसार, फख़र हाइपरथायरोइडिज्म नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं. उन्हें डॉक्टर्स ने ढाई महीने तक आराम की सलाह दी है. वे पीसीबी के सेलेक्शन से जुड़े मसले पर बदलते रवैये से भी परेशान हैं. विदेशों में होने वाली टी20 लीग्स में खेलने के लिए एनओसी नहीं दी जाती. वह हाल ही में यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 में खेले थे. फख़र अब पत्नी और बेटे जेन को पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट करने पर काम कर रहे हैं. अभी तक पाकिस्तान बोर्ड की ओर से फख़र के कथित संन्यास पर कोई अपडेट नहीं आई है.
कैसा रहा फख़र जमां का वनडे करियर
फख़र ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 86 वनडे मुकाबले खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 46.21 की औसत के साथ 3651 रन बनाए हैं. 11 शतक उन्होंने इस फॉर्मेट में बनाए हैं. इनमें से एक शतक फख़र ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत के खिलाफ बनाया था और पाकिस्तान को विजेता बनाया था.
- Champions Trophy के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी राहत, धाकड़ बॉलर के एक्शन को ICC ने किया पास
- IPL 2025 से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने बल्लेबाजों पर बरपाया कहर, आग बरसाती बॉलिंग से दो मैचों में मचा दी धूम