IND vs NZ मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी का गौतम गंभीर को बड़ा मैसेज, कहा- यदि आप मैच नहीं जीतते तो...

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच से पहले भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर को बड़ा मैसेज मिला है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा

Highlights:

गौतम गंभीर को संजय मांजरेकर की सलाह.

बेंच स्‍ट्रेंथ आजमाने की दी सलाह.

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के  आखिरी ग्रुप मैच से पहले भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर को बड़ा मैसेज मिला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में भारतीय टीम स्पिन के खिलाफ अपने खेल को बेहतर बनाने की कोशिश करेगी और अपनी बेंच स्ट्रेंथ को भी मौके देने की कोशिश कर सकती है. इस मैच  को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने सुझाव दिया कि भारत को अपनी बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाना चाहिए. उनका कहना है कि टीम को रिजल्‍ट की टेंशन नहीं करनी चाहिए और उन प्‍लेयर्स को मैदान पर उतारना चाहिए, जो अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. उन्‍होंने जियो हॉटस्टार से बात करते हुए कहा-

उन खिलाड़ियों को आजमाएं जो नहीं खेल रहे हैं. ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह को भी (उन्हें एक मैच दें). अपना सर्वश्रेष्ठ दें. अगर आप मैच नहीं जीतते हैं तो कोई बात नहीं. आप साउथ अफ्रीका से खेलें.

 

भारत और न्‍यूजीलैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी है. अब दोनों के बीच ग्रुप ए में टॉपर बनने की टक्‍कर है. अगर भारतीय टीम टॉप पर रहती है  तो सेमीफाइनल में उसका सामना ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहने वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम से होगा. दूसरे नंबर पर रहने पर सेमीफाइनल में सामना ग्रुप बी की टॉपर साउथ अफ्रीका से  होगा.
 

अहम खिलाड़ियों को आराम देने पर विचार

सेमीफाइनल में जगह पक्की होने के बाद भारत अहम खिलाड़ियों को आराम देने पर विचार कर सकता है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हो सकते हैं. जिन्‍हें पाकिस्तान के खिलाफ हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी. मोहम्मद शमी की उस मैच में पिंडली की चोट से जूझते नजर आए थे. उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है. चोट से उबर रहे वरुण चक्रवर्ती को भी कुलदीप यादव की जगह मौका मिल सकता है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया चार मार्च को दुबई में अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी.

ये भी पढ़ें :- 

Champions Trophy 2025: भारत के खिलाफ मैच से ठीक पहले न्‍यूजीलैंड ने 15 साल के स्पिनर को बुलाया, इस वजह से उठाना पड़ा कदम

Champions Trophy: IND vs NZ मैच से पहले ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम जाएगी दुबई, एक को बिना खेले लौटना होगा पाकिस्‍तान, जानें पूरा मामला

Exclusive |ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में किसके सामने सेमीफाइनल खेलने से टीम इंडिया को फायदा? सुनील गावस्कर ने कहा - अगर न्यूजीलैंड को हराया तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share