आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने जैसे ही न्यूजीलैंड के सामने जीत दर्ज की. उसके बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से लेकर भारत तक हर कोई जीत के जश्न में डूबा हुआ था. इस दौरान गंभीर ने जहां ख़ुशी के मौके पर केएल राहुल का माथा चूम लिया. वहीं अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक शानदार पोस्ट किया है. जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है.
ADVERTISEMENT
गौतम गंभीर ने क्या पोस्ट किया ?
टीम इंडिया को अपनी कोचिंग में पहला ही आईसीसी टूर्नामेंट जिताने के बाद गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 1.4 अरब भारतीयों को बधाई!जय हिंद. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के इसी पोस्ट को भारतीय फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और हर कोई उनकी तारीफ के कसीदे पढ़ रहा है.
गौतम गंभीर ने आते ही जिताया आईसीसी टूर्नामेंट
गौतम गंभीर की बात करें तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले कोच राहुल द्रविड़ की जगह उन्होंने ज्वाइन किया था. गंभीर के आने के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका में वनडे सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हार मिली तो चारों तरफ उनकी कोचिंग पर सवाल उठने लगे थे. लेकिन साल 2024 में केकेआर को आईपीएल जिताने वाले गंभीर ने साबित कर दिया कि वह बड़े टूर्नामेंट को जिताने में माहिर हैं. गंभीर की निगरानी में टीम इंडिया पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट खेलने उतरी और उसने पहली बार में ही खिताब पर कब्जा जमाया. अब गंभीर के सामने साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप और उसके बाद 2027 में आने वाला वनडे वर्ल्ड कप होगा.
ये भी पढ़ें :-