आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया सेमीफाइनल सहित अभी तक चार मैच खेल चुकी है और चारों मैचों में उसने जीत दर्ज की है. लेकिन 15 सदस्यीय टीम इंडिया में शामिल स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी तक नहीं खेल सके और बेंच पर ही बैठे हुए हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से जब ऋषभ पंत को लेकर सवाल किया गया तो वह आगबबूला हो गए.
ADVERTISEMENT
गौतम गंभीर ने क्या कहा ?
दुबई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के बाद ऋषभ पंत को लेकर गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
केएल राहुल का औसत 51 का है और इसके अलावा मैं कुछ कहना नहीं चाहता हूं.
केएल राहुल और पंत का औसत
गौतम गंभीर के बयान से साफ़ है कि उनको केएल राहुल पर पूरा भरोसा है और वह फाइनल मैच में भी खेलते नजर आएंगे. जबकि ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी बैठे रहने वाले हैं. हालांकि केएल राहुल के वनडे औसत की बात करें तो 84 वनडे मैचों में उनके नाम 48.53 के औसत से 3009 रन दर्ज हैं जबकि ऋषभ पंत के वनडे करियर पर नजर डालें तो उनके नाम 31 वनडे मैचों में 33.50 की औसत से 871 रन दर्ज हैं.
ऋषभ पंत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जहां अभी तक एक भी मैच नहीं खेल सके तो अब आगामी आईपीएल 2025 सीजन में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. इसके बाद ऋषभ पंत भारत के इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते नजर आएंगे. जिसमें पंत की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें :-