जसप्रीत बुमराह मिस करते हैं चैंपियंस ट्रॉफी तो टीम इंडिया पर क्या पड़ेगा असर? कौन कर सकता है रिप्लेस, कपिल देव ने कर दिया सबकुछ साफ

कपिल देव ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि उनका लौटना बेहद जरूरी है क्योंकि पिछले दो सालों में उन्होंने काफी ज्यादा कमाल किया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ट्रेनिंग सेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह

Highlights:

बुमराह की फिटनेस को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं है

इस बीच कपिल देव ने कहा है कि अगर वो नहीं खेलते हैं तो इससे टीम पर असर पड़ेगा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया खूब पसीना बहा रही है. भारतीय टीम को इसके लिए अपनी स्क्वॉड फाइनल करनी है. इस बीच सेलेक्टर्स की चिंता इसलिए बढ़ चुकी है क्योंकि टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं मिल पाया है. बुमराह पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी टीम के भीतर शामिल हैं. ऐसे में अगर रोहित एंड कंपनी को खिताब जीतना है तो बुमराह को हर हाल में खेलना होगा. 

बीसीसीआई को भी अपनी टीम की 15 सदस्यीय फाइनल लिस्ट सौंपनी है. ऐसे में आईसीसी के नियम के अनुसार इसी दौरान आप बदलाव भी कर सकते हैं. बुमराह भारत के लिए कितने अहम हैं ये हम टी20 वर्ल्ड कप और बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में देख चुके हैं. 

बुमराह के न होने से टीम पर असर पड़ेगा

इस बीच अनिल सिंह के यूट्यूब चैनल 'क्रिकेट अड्डा' पर मदन लाल के साथ बात करते हुए भारत के लेजेंड्री कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया. कपिल देव ने बुमराह को लेकर कहा कि, उसके बारे में कोई दो राय नहीं. पिछले दो सालों में इस खिलाड़ी ने जो कमाल किया है वो कोई तेज गेंदबाज नहीं कर पाया है. बुमराह ने काफी ज्यादा इम्पैक्ट डाला है. जो बड़े खिलाड़ी होते हैं जैसे अश्विन, अनिल कुंबले या जहीर खान और अनफिट हो जाते हैं तो इसके आगे रास्ता नहीं नजर आता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है बुमराह वापसी करें और जल्द से जल्द मैदान पर लौटें.

बता दें कि, बुमराह की पीठ की चोट अब तक ठीक नहीं हुई है और बीसीसीआई ने भी इस गेंदबाज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. बुमराह सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बेंगलुरु में रिकवरी कर रहे हैं. इस बीच उनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में हो चुका है लेकिन बुमराह ने न तो टी20 सीरीज खेली और न ही अब तक वनडे सीरीज में हिस्सा लिया है. ऐसे में बुमराह को लेकर फैंस के साथ टीम को भी चिंता सता रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह ने हाल ही में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में अपनी पीठ की चोट का स्कैन कराया.बताया गया है कि उनकी रिपोर्ट पर अंदर चर्चा की गई थी और अब तेज गेंदबाज के अगले 24 से 48 घंटों में जिम, लाइट बॉलिंग जैसी फिजिकल एक्टिविटी शुरू करने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली ने सिक्योरिटी का घेरा तोड़ सरेआम किस लड़की को लगाया गले, एयरपोर्ट का VIDEO हुआ वायरल

अजिंक्य रहाणे ने 762 दिन बाद शतक ठोक मुंबई को पहुंचाया रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में, चेतेश्वर पुजारा की टीम को एक पारी और 98 रन से मिली मात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share