शुभमन गिल का विस्फोटक खुलासा, जब कोहली खेल रहे थे तो गंभीर के मैनेजमेंट ने क्या भेजा था मैसेज? कहा - हमसे बोला गया कि...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने छह विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की तो शुभमन गिल ने शतक के बाद खोला ड्रेसिंग रूम से आए मैसेज का बड़ा राज.

Profile

SportsTak

India's Shubman Gill (L) is congratulated by his captain Rohit Sharma after India's 6-wicket win over Bangladesh in Champions Trophy clash

India's Shubman Gill (L) is congratulated by his captain Rohit Sharma after India's 6-wicket win over Bangladesh in Champions Trophy clash

Highlights:

शुभमन गिल ने ठोका शतक

टीम इंडिया ने आसानी से बांग्लादेश को दी मात

शुभमन गिल ने खोला बड़ा राज

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने छह विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. शुभमन गिल ने बांग्लादेश के सामने पहले मैच में 101 रन की शानदार मैच विनिंग पारी खेली. जिसके बाद शुभमन गिल ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से आने वाले मैसेज का खुलासा किया और बताया कि किस प्लान के चलते टीम को जीत मिली और उन्होंने शतक पूरा किया. 


शुभमन गिल ने क्या कहा ?

दरअसल, बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित जब 41 रन बनाकर आउट हुए तो भारत का पहला विकेट 69 रन पर गिरा. इसके बाड विराट कोहली के साथ गिल जब शानदार टच में लग रहे थे. तभी ड्रेसिंग रूम से एक बड़ा मैसेज आया. जिसके बारे में गिल ने कहा, 

जब मैं और विराट भाई खेल रहे थे तो स्पिनर के सामने फ्रंट फुट पर सिंगल नहीं आ रहे थे. हमने फैसला किया कि बैकफुट पर जाकर स्ट्राइक रोटेट करते रहेंगे. इसके बाद जब दबाव बढ़ता तो ड्रेसिंग रूम से मैसेज आया कि किसी एक को अंत तक टिक कर बल्लेबाजी करनी होगे. फिर मैंने अपना काम बखूबी किया. 


शुभमन गिल के शतक से जीता भारत 


शुभमन गिल ने ओपनिंग से लेकर अंत तक शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. गिल ने 129 गेंद में नौ चौके और दो छक्के से 101 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे भारत ने 229 रनों के चेज में छह विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली. हालांकि गेंदबाजी में भारत के लिए पांच विकेट हॉल मोहम्मद शमी ने भी लेकर जीत में अहम योगदान दिया. अब टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के सामने 23 फरवरी को खेलने उतरेगी. 

ये भी पढ़ें: 

भारत- बांग्लादेश मैच की इस तस्वीर ने बढ़ाई दुनियाभर के क्रिकेटरों की टेंशन, क्या खत्म होने की कगार पर है वनडे क्रिकेट, जानें पूरा मामला

459 दिन बाद शमी ने ICC टूर्नामेंट में आते ही किया धमाल, पहले ओवर में बांग्लादेशी ओपनर को कैसे किया ढेर? Video वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share