IND vs NZ Toss Today: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित शर्मा की प्लेइंग XI ने उड़ाए सैंटनर के होश, जानिए भारत-न्यूजीलैंड की टीम में क्या बदलाव हुए और पहले किसकी बैटिंग

भारत और न्‍यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में आमने सामने है. न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा और मिचेल सैंटनर

Story Highlights:

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल.

न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाईवोल्‍टेज फाइनल में भारतीय न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करेगी. दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस न्‍यूजीलैंड के पक्ष में रहा और कीवी टीम ने बैटिंग चुनी. न्‍यूजीलैंड ने एक बदलाव किया. मैट हेनरी बाहर हो गए हैं और उनकी जगह नाथन स्मिथ आए हैं. वहीं भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई छेड़छाड़ नहीं की. वह पिछले मैच की प्‍लेइंंग इलेवन को ही बरकरार रखा है.

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड की प्‍लेइंग XI: डेरेल मिचेल, विल यंग, ​​केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, नाथन स्मिथ, विलियम ओरोर्के

टूर्नामेंट में दोनों टीमों का सफर

ग्रुप स्‍टेज में भारत ने बांग्‍लादेश, पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड को हराया था, जबकि सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को धूल चटाई. वहीं कीवी टीम को अपने अभियान में अभी तक एक हार का सामना करना पड़ा. कीवी टीम ने ग्रुप स्‍टेज में पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश को हराया था. जबकि भारत के हाथों 44 रन से हार झेलनी पड़ी थी. ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर रहते हुए कीवी टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री, जहां साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराया. 

25 साल बाद फाइनल में टक्‍कर

भारत और न्‍यूजीलैंड की टीम 25 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एक बार फिर आमने सामने हुई. इससे पहले दोनों के बीच साल 2000 में इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया था, जहां कीवी टीम ने भारत  का सपना चकनाचूर कर दिया था. भारत को उस फाइनल में न्‍यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. 

वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड


वनडे में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बातें करें तो दोनों के बीच कुल 119 वनडे मैच खेले गए, जिसमें भारत ने 61 मैच जीते. वहीं न्‍यूजीलैंड ने 50 मैच जीते.सात मैचों का रिजल्‍ट नहीं निकला, जबकि एक मैच टाई रहा. पिछले 10 वनडे में दोनों टीमों के बीच बहुत ज्‍यादा अंतर नहीं है.जहां भारत ने छह मैच जीते और न्यूज़ीलैंड ने चार बार जीत दर्ज की है. 


ICC टूर्नामेंट में हेड टू हेड रिकॉर्ड 

आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ बराबर जीत हासिल की. दोनों टीमों ने दस वर्ल्‍ड कप मैचों और दो चैंपियंस ट्रॉफी खेलों में से छह-छह बार जीत हासिल की है. चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों ने 1-1 और विश्व कप में दोनों ने 5-5 मैच जीते.न्यूजीलैंड ने आईसीसी नॉकआउट दौर में भारत के खिलाफ चार में से तीन मुकाबले जीते हैं. 

ये भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले न्‍यूजीलैंड की सीक्रेट तैयारी की खुली पोल, भारतीय मूल के गेंदबाज ने सारे राज बता दिए

Champions Trophy: रोहित शर्मा के बचपन के कोच का IND vs NZ फाइनल से पहले बड़ा बयान, कहा- सिर्फ एक खिलाड़ी की...

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से कुछ घंटे पहले शुभमन गिल की बड़ी बात, बोले- ऐसा लगता है कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share