टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, सेलेक्टर्स को पता है कि जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए...,रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर बीसीसीआई की मेडिकल टीम न्‍यूजीलैंड के डॉक्‍टर के साथ संपर्क में है. बोर्ड ने बुमराह के लिए न्यूजीलैंड जाने का प्लान भी बनाया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

जसप्रीत बुमराह

Highlights:

जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं.

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर लगी थी चोट.

सिडनी टेस्‍ट के दौरान अस्‍पताल ले जाया था.

टीम इंडिया को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है और इससे पहले जसप्रीत बुमराह की फिटनेस ने हर किसी की धड़कनें बढ़ा दी है. बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्‍ट के दौरान पीठ की चोट के चलते उन्‍हें स्‍कैन के लिए अस्‍पताल ले जाया गया था. जिसके बाद उन्‍होंने आखिरी पारी में बॉलिंग नहीं  की थी. चोट के बावजूद बुमराह को इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया है.  मगर अभी तक उनकी फिटनेस को लेकर कुछ भी साफ नहीं हो गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी पीठ की चोट की जांच न्यूजीलैंड में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ रोवन शौटेन करेंगे और उनकी रिपोर्ट और फीडबैक के आधार पर परामर्श के लिए भारतीय गेंदबाज की यात्रा की भी प्‍लानिंग बनाई गई, मगर अब स्‍टार गेंदबाज को लेकर टेंशन बढ़ाई वाली खबर आई है. चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में 11 फरवरी तक बदलाव किए जा सकते हैं. टीम इंडिया के सेलेक्‍टर्स ने इंग्‍लैंड के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों के लिए हर्षित राणा को चुना है. अब ये देखना दिलचस्‍प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अगर बुमराह फिटनेस हासिल करने में फेल होते हैं तो क्‍या सेलेक्‍टर्स हर्षित राणा को स्‍क्‍वॉड में बरकरार रखते हैं या नहीं.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार टीम इंडिया के सेलेक्‍टर्स को पता है कि अगर बुमराह दिए गए टाइम में 100 फीसदी फिट हो जाते हैं तो यह एक चमत्‍कार ही होगा. बीसीसीआई के एक सोर्स में कहा- 

बीसीसीआई की मेडिकल टीम शौटेन के साथ संपर्क में है. बोर्ड ने बुमराह के लिए न्यूजीलैंड जाने का प्लान भी बनाया. मगर अब तक विजिट नहीं हुई है. सेलेक्टर्स जानते हैं कि अगर दिए गए टाइम में वह 100 फीसद फिट हो जाते हैं, तो यह चमत्कार होगा. 


शौटेन वहीं डॉक्‍टर हैं, जिन्‍होंने बुमराह के टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 न खेल पाने के बाद उनका ऑपरेशन किया था. सोर्स का कहना है-

बुमराह का फिट होना चमत्‍कार

 
न्यूजीलैंड में डॉक्टर के साथ बुमराह की रिपोर्ट शेयर की जाएंगी. बुमराह को न्यूजीलैंड भेजने का फैसला फीडबैक पर निर्भर करेगा. लंबे समय तक उनकी अहमियत को देखते हुए खुद बुमराह और बोर्ड ज्यादा जोर देने को तैयार नहीं हैं. अगर पूरी प्रकिया खत्‍म होने के बाद वह तैयार होते हैं तो सेलेक्टर्स को बता दिया जाएगा.सेलेक्टर्स को उनके लिए बैकअप प्लान तैयार रखने की जरूरत होगी. यह चमत्कार होगा अगर बुमराह फिट हो जाते हैं

पुरानी गलती नहीं दोहराना चाहता बीसीसीआई

बीसीसीआई बुमराह को लेकर पुरानी गलती नहीं दोहरा चाहती. साल 2022 में उन्‍हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया में  जल्दी वापस लाने की कोशिश की थी, जिसका परिणाम ये हुआ कि उनकी चोट फिर उबर गई, जिसके चलते वह टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 भी नहीं खेल पाए थे.

ये भी पढ़ें- 

वेस्‍टइंडीज ने 34 साल बाद पाकिस्‍तान में जीता टेस्‍ट, शान मसूद की टीम को मुल्तान में सिर्फ ढाई दिन में 120 रन से पीटा, सीरीज 1-1 बराबर

भारत के लिए वर्ल्‍ड कप जीतने वाले खिलाड़ियों ने ठुकराई इनामी राशि, इस वजह से उठाया बड़ा कदम

'जसप्रीत बुमराह इंग्‍लैंड की टीम को तबाह ...', कोल्‍डप्‍ले के सिंगर क्रिस मार्टिन का लाइव परफॉर्मेंस में सामने आया दर्द, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share