IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने को मजबूर भारत को बांग्लादेशी दिग्गज ने ललकारा, कहा- अब हमारी टीम...

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अभियान शुरू करेगी. यह मुकाबला दुबई में 20 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह

Highlights:

जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हैं.

भारत का वनडे फॉर्मेट में बांग्लादेश पर तगड़ा दबदबा है.

बांग्लादेशी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक केवल दो ही मैच जीत सकी है.

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अभियान शुरू करेगी. यह मुकाबला दुबई में 20 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगी. ऐसे में बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर इमरुल कायस का कहना है कि इस सुपरस्टार तेज गेंदबाज के नहीं होने से उनकी टीम को मदद मिलेगी. बुमराह रहित भारतीय बॉलिंग पर बांग्लादेशी बल्लेबाज दबाव बनाना चाहेंगे. भारत का वनडे फॉर्मेट में बांग्लादेश पर तगड़ा दबदबा है. वहीं बांग्लादेशी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक केवल दो ही मैच जीत सकी है.

इमरुल कायस ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पीटीआई से बात करते हुए कहा, भारत एक मजबूत टीम है जिसके पास जबरदस्त बॉलिंग अटैक और बैटिंग लाइनअप है. लेकिन बुमराह स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है. हम सबको पता है कि उन्होंने पिछले दो साल में भारतीय क्रिकेट के लिए क्या किया है. उनके न होने से बांग्लादेश के पास फायदा उठाने का मौका रहेगा. 

बांग्लादेश के लिए खतरा बन सकते हैं शमी

 

बांग्लादेश के लिए 39 टेस्ट, 78 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेलने का अनुभव रखने वाले कायस ने कहा कि मोहम्मद शमी के आने से भारत को मजबूती मिलेगी. अगर उन्होंने लय पकड़ ली तो बांग्लादेश को मुश्किल होगी. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के रूप में तीन तेज गेंदबाज चुने हैं. कायस ने कहा, शमी को शामिल करना बड़ा फैसला है. वह भले ही अभी फिटनेस को लेकर जूझ रहे हों लेकिन अगर लय पकड़ ली तो वह बांग्लादेश के लिए बड़ा खतरा होंगे.

'बांग्लादेश को खलेगी शाकिब की कमी'

 

बांग्लादेशी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में शाकिब अल हसन और लिटन दास जैसे सितारों के बिना खेल रही है. कायस को लगता है कि शाकिब की कमी टीम को महसूस होगी. उन्होंने कहा, मुझे निश्चित रूप से शाकिब की कमी महसूस होगी क्योंकि वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है. किसी भी मैच पर उसका असर जोरदार रहता है. इस समय बांग्लादेश संघर्ष कर रहा है. वे जूझ रहे हैं क्योंकि अगर शाकिब नहीं खेल रहा है तब बांग्लादेश को एक अतिरिक्त स्पिनर खिलाना पड़ सकता है. यह मुख्य समस्या है. लिटन की फॉर्म टीम के लिए समस्या थी. लेकिन उसने बीपीएल के आखिरी कुछ मैचों में रन बनाए थे. हालांकि सौम्य सरकार और तनजिद तमीम ने उससे बेहतर खेल दिखाया है और मुझे लगता है कि टीम बैटिंग में अच्छे रूप में है.
 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share