आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान दमदार प्रदर्शन किया. भारत ने तीनों मैचों में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया और इस दौरान शुभमन गिल व रोहित शर्मा ने शतक जड़े. वहीं विराट कोहली ने भी आखिरी वनडे मैच में फिफ्टी जड़ी. लेकिन केएल राहुल को लेकर अभी भी सवाल जारी है कि उनको पहले दो वनडे मैचों में अक्षर पटेल से नीचे नंबर-6 पर क्यों भेजा गया. जबकि नंबर-5 पर खेलते हुए राहुल ने अंतिम वनडे मैच में 40 रन बनाए. अब राहुल को लेकर इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी केविन पीटरसन ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
केएल राहुल ने पीटरसन को लेकर क्या कहा ?
केएल राहुल को लेकर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद बताया. जबकि ऋषभ पंत बेंच पर ही बैठे रह गए. अब पीटरसन ने गंभीर को नसीहत देते हुए राहुल पर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
उनके लिए एक अच्छी बात ये है कि विराट कोहली ने अंतिम वनडे मैच में फिफ्टी जड़ी. रोहित और शुभमन गिल ने भी रन बनाए. इस तरह बड़े टूर्नामेंट से पहले ये अच्छी शुरुआत है. लेकिन मैं केएल राहुल को नंबर-5 पर ही खेलते हुए देखना चाहता हूं. क्योंकि मैं चाहता हूं कि वह जब बैटिंग के लिए आए तो कई गेंद उनको खेलने को मिले. तीसरे वनडे में जब वो आए तो 17 ओवर बाकी थी. राहुल के लिए जब ज्यादा समय होगा तो वह और बेहतर बनकर सामने आते हैं.
पीटरसन ने आगे कहा,
मेरे हिसाब से मुझे नहीं लगता कि केएल राहुल वो कप्तान हैं, जो तीन ओवर बाकी हैं और मैदान में आते ही 12 गेंद में 30 रन की पारी खेल सकते हैं. राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको खुद को वनडे क्रिकेट में ढालने की जरूरत है. उनको समय देने का सबसे अच्छा मौका नंबर-5 पर बैटिंग के लिए भेजना है.
ये भी पढ़ें: -
ADVERTISEMENT