टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने होने वाले मुकाबले के लिए दुबई के मैदान में एक दो नहीं बल्कि चार स्पिनरों को मौका दिया. जिसमें वरुण चक्रवर्ती पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरे तो उन्होंने पांच विकेट हॉल लेकर टीम इंडिया को 44 रन से जीत दिलाई. अब भारत के सामने चार स्पिनर के सामने हारने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने साउथ अफ्रीका के सामने होने वाले सेमीफाइनल को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
मिचेल सैंटनर ने क्या कहा ?
भारत के सामने चार स्पिनरों के आगे घुटने टेकने के बाद न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान के लाहौर में साउथ अफ्रीका से सेमीफाइनल में होगा. इस मैच को लेकर मिचेल सैंटनर ने कहा,
दुबई के मैदान में गेंद उम्मीद से अधिक टर्न हो रही थी. जिसके चलते चार स्पिनर्स को खेलना काफी कठिन हो गया था. अब पाकिस्तान में साउथ अफ्रीका के सामने सेमीफाइनल में उछाल वाली पिच पर उनके चार-चार तेज गेंदबाजों से पार पाना होगा.
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की पाकिस्तान में होगी टक्कर
वहीं न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो उसने पाकिस्तान में खेले गए मुकाबलों में पाकिस्तान और बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. अब न्यूजीलैंड की टीम का सामना सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से लाहौर के मैदान में होगा. भारत के सामने चार स्पिनर्स से पिछड़ने वाली न्यूजीलैंड टीम के सामने साउथ अफ्रीका के सामने जीतना बड़ी चुनौती होगा. क्योंकि साउथ अफ्रीका अभी तक पाकिस्तान में एक भी मैच हारी नहीं है और उसने अफगानिस्तान व इंग्लैंड को हराया है.
ये भी पढ़ें :-