Champions Trophy 2025: भारत के खिलाफ मैच से ठीक पहले न्‍यूजीलैंड ने 15 साल के स्पिनर को बुलाया, इस वजह से उठाना पड़ा कदम

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें दो मार्च को दुबई में टकराएगी. इससे पहले न्‍यूजीलैंड को न्‍यूजीलैंड ने बाएं हाथ के दो स्पिनर्स को बुलाया.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

न्‍यूजीलैंड टीम

Highlights:

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप मैच.

न्‍यूजीलैंड ने 15 साल के स्पिनर को बुलाया.

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें दो मार्च को दुबई में टकराएगी. इससे पहले न्‍यूजीलैंड को  न्‍यूजीलैंड ने बाएं हाथ के दो स्पिनर्स को बुलाया. न्‍यूजीलैंड को कुलदीप यादव के कारण दो स्पिनर्स को बुलाना पड़ा. भारतीय स्‍टार गेंदबाज के खिलाफ तैयारी करने के लिए न्‍यूजीलैंड ने नेट्स में स्‍थानीय लेफ्ट आर्म स्पिनर को बुलाया. 

दुबई की पिचें धीमी और स्पिनरों के लिए अनुकूल होती हैं.  कुलदीप के खिलाफ तैयारी के लिए नेट सत्र में सीनियर बल्लेबाज टॉम लाथम और हरफनमौला माइकल ब्रैसवेल को गेंदबाजी करने के लिए दो स्थानीय बाएं हाथ के कलाई के स्पिनरों को बुलाया गया था.  बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप मुख्य रूप से बीच के ओवरों में गेंदबाजी करते हैं, जहां लाथम और ब्रैसवेल अक्सर बल्लेबाजी करते हैं. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर
 ग्लेन फिलिप्स ने मैच से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा- 

यह पिच थोड़ी धीमी है और जाहिर तौर पर इसमें अच्छा खासा टर्न है. मुझे लगता है कि यह एक दिलचस्प मैच होने वाला है. उनके (भारत) पास तीन शानदार स्पिनर हैं और यह सब स्ट्राइक रोटेट करने और खेल को अंतिम ओवरों तक ले जाने के बारे में है.

इन स्पिनर्स ने कराई न्‍यूजीलैंड को प्रैक्टिस

कुलदीप बीच के ओवरों में रनों की रफ्तार को कम करने और अहम विकेट चटकाने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पसंदीदा गेंदबाज रहे हैं. न्‍यूजीलैंड ने कुलदीप यादव के खिलाफ तैयारी के लिए  15 साल ईशान राजेश और नीलांश केशवानी को बुलाया. ईशान अंडर-16 क्लब खिलाड़ी हैं, जबकि नीलांश यूएई की नेशनल टीम के संभावित खिलाड़ी हैं.

इसके अलावा ICC एकेडमी में हुए न्‍यूजीलैंड के लाइट प्रैक्टिस सेशन में केन विलियमसन, काइल जैमीसन और विल ओ'रुरके जैसे खिलाड़ी शामिल नहीं हुए. भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. अब दोनों के बीच मुकाबला ग्रुप टॉपर बनने पर हैं. दोनों टीमें अब तक टूर्नामेंट में अजेय हैं.

ये भी पढ़ें :- 

Champions Trophy: IND vs NZ मैच से पहले ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम जाएगी दुबई, एक को बिना खेले लौटना होगा पाकिस्‍तान, जानें पूरा मामला

Exclusive |ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में किसके सामने सेमीफाइनल खेलने से टीम इंडिया को फायदा? सुनील गावस्कर ने कहा - अगर न्यूजीलैंड को हराया तो...

शेफाली वर्मा की तूफानी पारी से जीती दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी को नौ विकेट से हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share