भारत के चार स्पिनरों से न्यूजीलैंड की टीम में खौफ! फाइनल से पहले उनके कोच ने कहा - हमारे बल्लेबाजों के पास फाइट करने...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया के चार स्पिनरों से पार पाने के लिए न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बल्लेबाजों को दी बड़ी नसीहत.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Varun Chakaravarthy of India celebrates after taking the wicket of Glenn Phillips  of New Zealand during the CC Champions Trophy 2025

न्यूजीलैंड के सामने विकेट लेने के दौरान वरुण चक्रवर्ती

Story Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल

चार स्पिनरों से पार पाने का न्यूजीलैंड ने बताया प्लान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला अब नौ मार्च को दुबई के मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. इसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी तैयारी में जुटे हुए हैं और टीम इंडिया के चार स्पिनरों के सामने लीग स्टेज का मुकाबला हारने वाली न्यूजीलैंड की टीम खौफ में है. जिसके चलते फाइनल में भारत के चार स्पिनरों से पार पाने के लिए उनके हेड कोच गैरी स्टीड ने बड़ा बयान दिया. 

भारत के चार स्पिनरों को लेकर क्या बोले न्यूजीलैंड के कोच ?


टीम इंडिया ने दुबई के मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में चार स्पिनरों (अक्षर पटेल, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती) को शामिल किया था. जिसमें वरुण ने पांच विकेट हॉल लेकर न्यूजीलैंड को हारने पर मजबूर कर दिया था. अब भारत के चार स्पिनरों से पार पाने के लिए उनके कोच गैरी स्टीड ने मीडिया से बातचीत में कहा, 

हमारे सभी बल्लेबाजों के पास अपने-अपने व्यक्तिगत प्लान हैं और वो अपने तरीके से इनके सामने फाइट करने की तैयारी कर रहे हैं. मेरे हिसाब से मिडिल में अगर अच्छे से बातचीत करके और थोड़ी बहादुरी से उनका सामना करेंगे तो उनसे पार पा सकते हैं. हम स्पिनरों के सामने चैलेंज के लिए तैयार हैं और देखते हैं कि भारत क्या लेकर आता है. मुझे पता है कि उनके पास चार बहुत ही काबिल स्पिनर्स हैं. 


वहीं दुबई के मैदान की पिच को लेकर कोच ने आगे कहा, 

मुझे लगता है कि जिस पिच पर हम उनके (भारत) सामने खेले थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल वाली पिच अलग रही. इसलिए फाइनल के लिए होने वाली पिच भी अलग होगी और ये एक ऐसे चीज है, जिसे जल्दी से जानना होगा और उसके अनुसार गेम को तैयार करके हमें खुद को ढालना होगा. 


25 साल बाद न्यूज़ीलैंड के सामने चैंपियंस का चैंपियन बनने का मौका 


वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की बात करें तो न्यूजीलैंड ने साल 2000 में भारत को ही हराकर इसका खिताब पहली बार हासिल किया था. इसके बाद से न्यूजीलैंड की टीम अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी को हासिल नहीं कर सकी है. जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम फिर से चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share