न्यूजीलैंड के विल यंग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक ठोकने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों की पूरी तरह क्लास लगाई और 107 गेंदों पर 100 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया. यंग शतक से ठीक पहले रनआउट होने से भी बचे. इस दौरान वो 87 रन पर खेल रहे थे. वहीं 99 रन पर भी वो क्रीज से बाहर थे. हालांकि इस दौरान फील्डर की गेंद स्टम्प्स पर नहीं लगी.
ADVERTISEMENT
यंग न्यूजीलैंड की टीम की बड़ी ताकत हैं. टीम ने शुरुआत में तीन विकेट गंवा दिए थे. इसमें पहले दो विकेट डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन के थे. दोनों ही बल्लेबाजों के विकेट 5 गेंद के भीतर गिरे. बता दें कि यंग बाहर हो जाते अगर रचिन रवींद्र फिट होते.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक
102* - सनथ जयसूर्या, कोलंबो, 2002
100* - विल यंग, कराची, 2025
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए सभी शतक
102* - क्रिस केर्न्स बनाम भारत, नैरोबी, 2000
145* - नाथन एस्टल बनाम अमेरिका, द ओवल, 2004
100 - केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, बर्मिंघम, 2017
103* - विल यंग बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025
इससे पहले पाकिस्तान ने 29 साल का इंतजार खत्म किया और आईसीसी इवेंट का आयोजन किया. टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. पाकिस्तान की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और टीम ने साल 2017 एडिशन के फाइनल में भारत को हराया था.
न्यूजीलैंड की टीम के पास फायदा है क्योंकि टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को ट्राई सीरीज के फाइनल में हराया था. न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान की पिचों से काफी ज्यादा वाकिफ हो चुकी है. बता दें कि टीम ये टूर्नामेंट अपने दो दिग्गज गेंदबाजों के बिना खेल रही है जो लॉकी फर्ग्यूसन और बेन सीयर्स हैं. इसके अलावा टीम के साथ रचिन रवींद्र भी नहीं हैं. वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने ट्राई सीरीज के दोनों मैच नहीं खेले थे. उन्हें साइड स्ट्रेन हुआ था. लेकिन बाद में उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास किया जिसके बाद अब जाकर उनकी वापसी हुई है.
ये भी पढ़ें:
फखर जमां की चोट पर पीसीबी ने दी डराने वाली अपडेट, न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान पर टूटा आफत का पहाड़