पाकिस्तान की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के बीच ये ओपनिंग मुकाबला कराची के मैदान पर खेला गया जहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया. लेकिन टीम का ये फैसला गलत साबित हुआ जब न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 5 विकेट गंवा कुल 320 रन ठोके. इसके जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. पूरी टीम 47.2 ओवरों में 260 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की तरफ से जीत के हीरो विल यंग और टॉम लैथम रहे. दोनों ने शतकीय पारी खेली. वहीं पाकिस्तान की तरफ खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 69 रन ठोके. इस हार के साथ पाकिस्तान की टीम अब बैकफुट पर आ चुकी है क्योंकि टीम को अगला मुकाबला भारत के खिलाफ खेलना है. और अगर यहां टीम हारती है तो टीम का खेल खत्म हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
विल यंग और टॉम लैथम का धमाकेदार शतक
न्यूजीलैंड की पारी की बात करें तो विल यंग और डेवोन कॉनवे ने पारी की शुरुआत की. लेकिन 39 रन पर टीम को पहला झटका लगा जब कॉनवे को अबरार अहमद ने 10 रन पर चलता कर दिया. इसके बाद क्रीज पर केन विलियमसन आए. उनसे टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन नसीम शाह ने उन्हें सिर्फ 1 रन पर ही चलता कर दिया. 40 रन पर टीम के 2 विकेट गिर चुके थे. अब क्रीज पर डेरिल मिचेल आए लेकिन वो भी 10 रन बना हारिस रऊफ का शिकार हो गए. दूसरे छोर से विल यंग का धमाका जारी रहा.
इसके बाद उन्हें विकेटकीपर बैटर टॉम लैथम का साथ मिला. दोनों ने फिर 73 रन से पारी को 191 रन तक पहुंचा दिया. इस दौरान विल यंग ने 107 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली. लेकिन 191 के स्कोर पर नसीम शाह ने टीम को अहम सफलता दिलाई. विल यंग 113 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 107 रन बना आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर ग्लेन फिलिप्स आए और उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी. फिलिप्स ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया. इस बीच लैथम ने अपना शतक पूरा किया. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 316 रन तक पहुंचाया. तभी फिलिप्स 39 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हो गए. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए. इस तरह अंत में टीम 320 रन तक पहुंची. टीम ने 5 विकेट गंवाए जिसमें अंत तक लैथम आउट नहीं हुए. लैथम ने 104 गेंदों पर 118 रन की पारी खेली. इस बल्लेबाज ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए.
बाबर फ्लॉप तो खुशदिल शाह का डंका
321 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि फखर जमां आईसीसी फील्डिंग नियम के चलते मैदान पर 20 मिनट की देरी से आए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने फील्डिंग में बेहद कम समय बिताया. ऐसे में उनकी जगह सऊद शकील आए लेकिन वो फ्लॉप रहे. सऊद शकील सिर्फ 6 रन पर विलियम ओ रोर्के का शिकार हो गए. कप्तान मोहम्मद रिजवान भी टिक नहीं पाए और कट खेलने के चक्कर में ग्लेन फिलिप्स के हाथों में कैच थमा बैठे.
अब क्रीज पर फखर जमां आए लेकिन 69 के कुल स्कोर पर 41 गेंद पर 24 रन बना चलते बने. उन्होंने सिर्फ 4 चौके लगाए. दूसरे छोर से बाबर आजम जमे रहे और धीरे धीरे रन बनाते चले गए. उनका साथ देने क्रीज पर सलमान अली आगा आए जिन्होंने 28 गेंद पर 42 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने 6 चौके और 1 छक्के लगाया. लेकिन 127 के कुल स्कोर पर वो आउट हो गए. 128 के स्कोर पर तय्यब ताहिर भी मिचेल सैंटनर की गेंद पर आउट हो गए. तय्यब ने सिर्फ 1 रन बनाए. 153 के स्कोर पर बाबर आजम का विकेट गिर जब बाबर की गेंद पर वो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में चलते बने.
पाकिस्तान की तरफ से खुशदिल शाह ने असली कमाल किया. इस बल्लेबाज ने 49 गेंदों पर तेजी से रन बटोरे और 10 चौके- 1 छक्के की मदद से 69 रन ठोके. लेकिन ओ रोर्के की गेंद पर जैसे ही आउट हुए पाकिस्तान की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गई. अंत में शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने कोशिश की. रऊफ और नसीम शाह ने कुछ बड़े शॉट्स लगा फैंस का मनोरंजन किया लेकिन टीम जीत नहीं पाई और पूरी टीम 260 रन पर ढेर हो गई.
ये भी पढ़ें: