आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड की टीम ने जैसे ही बांग्लादेश की टीम को दूसरे मैच में हराया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने जहां सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है. जबकि टीम इंडिया के लिए भी आगे की राह आसान हो गई और उसने भी दो जीत से सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड ने जीते दोनों मुकाबले
न्यूजीलैंड की बात करें तो ग्रुप-ए से उसने पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान टीम को 60 रन से हराया. इसके बाद बांग्लादेश के सामने मुकाबले में रचिन रवीन्द्र के धमाकेदार शतक से जीत दर्ज कर ली. इस तरह लगातार दो मैचों में दो जीत से न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में आ गई है.
भारत और न्यूजीलैंड में टॉप करने की जंग
न्यूजीलैंड ने जहां पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया. वहीं टीम इंडिया भी बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराने के साथ सेमीफाइनल में जा चुकी है. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मार्च को मुकाबला होगा. जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम ग्रुप-ए में टॉप करेगी और उसका सामना ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से सेमीफाइनल में होगा. टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मैच चार मार्च को दुबई में खेलेगी.
पाकिस्तान टीम का कैसे हुआ बुरा हाल
मेजबान पाकिस्तान टीम की बात करें तो कराची में होने वाले मुकाबले में उनकी टीम ने पहले गेंदबाजी की तो न्यूजीलैंड ने 320 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में पाकिस्तान की बल्लेबाजी नहीं चली और उसे 60 रन से हार मिली. जबकि भारत के सामने पाकिस्तान सिर्फ 241 रन ही बना सकी तो विराट कोहली के शतक के चलते उसे हार मिली. अब पाकिस्तान की टीम लगातार दो हार से बाहर हो चुकी है. उसका सामना आखिरी मैच में 27 फरवरी को पहले से ही बाहर रहने वाली बांग्लादेश से होगा.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी हमले का डर, पूरा पाकिस्तान हाई अलर्ट पर, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा