न्यूजीलैंड ने आज बांग्लादेश को हरा दिया तो चैंपियंस ट्रॉफी से हो जाएगी दो धाकड़ टीमों की छुट्टी, जानिए किसकी होगी विदाई

न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले पर दो धाकड़ टीमों का इस टूर्नामेंट में आगे का सफर टिका हुई है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

मिचेल सैंटनर और नजमुल हुसैन शंटो

Highlights:

न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के बीच मुकाबला.

न्‍यूजीलैंड की नजर सेमीफाइनल में एंट्री करने पर.

न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले पर दो धाकड़ टीमों का इस टूर्नामेंट में आगे का सफर टिका हुई है. न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश की टीम टूर्नामेंट के ग्रुप ए  में है, जिसमें भारत और पाकिस्‍तान की भी टीम है. अगर न्‍यूजीलैंड सोमवार को बांग्‍लादेश को हरा देता है तो इसी के साथ बांग्‍लादेश के साथ साथ पाकिस्‍तान की भी इस टूर्नामेंट से छुट्टी हो जाएगी. वहीं कीवी टीम इस जीत से चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्‍सा ले रही कुल आठ टीमों को चार चार के दो ग्रुप में बांटा गया है. दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. ग्रुप ए से भारत ने पाकिस्‍तान को हराकर पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की  कर ली है. बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान पर जीत से भारत के दो मैचों में कुल चार अंक है और वह ग्रुप में टॉप पर है. इसी के साथ सेमीफाइनल में पहले ही उसकी जगह पक्‍की हो गई. न्‍यूजीलैंड की टीम एक मैच में दो अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. बांग्‍लादेश पर जीत हासिल करते ही उसके भी चार अंक हो जाएंगे और सेमीफाइनल में जगह पक्‍की हो जाएगी. ऐसे में भारत  और न्‍यूजीलैंड के बीच दो मार्च को मैच ग्रुप में टॉप पर आने के लिए होगा. 

किन टीमों की हो सकती है विदाई? 

ग्रुप ए में तीसरे नंबर पर बांग्‍लादेश की टीम है. जिसने अपना पहला मैच भारत के हाथों छह विकेट से गंवा दिया था. एक और मैच हारते ही उसका इस टूर्नामेंट में सफर खत्‍म हो जाएगा. ऐसे में अगर वह पाकिस्‍तान के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच जीत भी लेती है तो दो अंक के साथ उसका सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन है. मेजबान पाकिस्‍तान आखिरी स्‍थान पर है. शुरुआती दोनों ग्रुप मैच उसने न्‍यूजीलैंड और भारत के हाथों गंवा दिए. वह अब ज्‍यादा से ज्‍यादा दो अंक और हासिल कर सकती है, जो सेमीफाइनल में उसे पहुंचाने के लिए काफी नहीं होगा. 

वहीं अगर बांग्‍लादेश उलटफेर करते हुए अगर न्‍यूजीलैंड को हरा देती है तो ग्रुप ए से दूसरी सेमीफाइनलिस्‍ट टीम को मुकाबला रोमांचक हो जाएगा. ऐसे में पाकिस्‍तान की भी सेमीफाइनल में उम्‍मीद बची रहेगी.  बांग्‍लादेश भी सेमीफाइनल की रेस में बना रहेगा. पाकिस्‍तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने आखिरी ग्रुप में बांग्‍लादेश पर बड़ी जीत हासिल करने रन रेट में सुधार करना होगा. साथ ही भारत के हाथों न्‍यूजीलैंड की हार की दुआ करनी होगी. जबकि बांग्‍लादेश को न्‍यूजीलैंड को हराने के बाद पाकिस्‍तान पर बड़ी जीत हासिल करनी होगी और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत की दुआ करनी होगी.

ये भी पढ़ें: 

रिजवान की टीम का हाल देख पाकिस्तानी फैन ने उठाया बड़ा कदम, बीच मैच में पहनी टीम इंडिया की जर्सी, करने लगा भारत का सपोर्ट, देखें गजब VIDEO

विराट कोहली के शतक ठोकते ही इस्लामाबाद में भी मनने लगा जोरदार जश्न, फैंस ने लगाए ऐसे-ऐसे नारे, VIDEO ने उड़ाए होश

विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ शतक के बाद अपने कवर ड्राइव को लेकर खुलासा, कहा- कुछ सालों से मेरी कमजोरी रही है, मगर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share