आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होना है. 23 फरवरी को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच म्हामुकाबले का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी हरभजन सिंह ने आज तक पर बड़ा बयान दिया और कहा कि अब उनके पास इमरान खान नहीं है तो डरने की कोई जरूरत नहीं है.
ADVERTISEMENT
हरभजन सिंह ने क्या कहा ?
दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा. जिससे उनकी टीम को अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो बाकी दोनों मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे. लेकिन भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने पाकिस्तना की वापसी बेहद ही मुश्किल बताई है.
हरभजन सिंह ने आज तक से बातचीत में कहा,
टीम इंडिया इस कंडीशन को जान चुकी है और पाकिस्तान की टीम अपने देश में हार कर आई है. पाकिस्तान पर दबाव ज्यादा है क्योंकि उनको आगे जीने के लिए हर हाल में जीतना है. लेकिन टीम इंडिया उनको फॉर्म वाली मिली है. इसलिए उनकी टीम पर अब दबाव ज्यादा है.
विराट कोहली लगाएंगे शतक
हरभजन सिंह ने विराट कोहली को लेकर कहा,
विराट कोहली ने पाकिस्तान के सामने अगर शतक जमा दिया तो पिछले चार महीने को फैंस भूल जायेंगे. मैं तो भविष्यवाणी कर रहा हूं कि कोहली पाकिस्तान के सामने बल्ला हवा में लहरायेंगे.
हरभजन सिंह ने आगे कहा,
पाकिस्तान के पास अब इमरान खान नहीं है कि हार कर वापसी कर लेंगे. 320 रन जब बने तो मुझे लगा कि रन बहुत ज्यादा बन गए हैं. अगर ऊपर से पाकिस्तान के गेंदबाज तीन आउट करते हैं तो थोड़ा दबाव बना देंगे. लेकिन मिडिल ओवर्स में उनके पास स्पिनर नहीं है तो फिर से पीछे हो जाएंगे.
हरभजन सिंह ने भारत के चार स्पिनर्स पर क्या कहा ?
चार स्पिनर्स तो बहुत ज्यादा हो जाएंगे. इंग्लैंड सामने होती तो मैं एक बार कह देता कि चार खिला लो. पाकिस्तान की टीम बहुत अच्छे से स्पिनर्स खेलती है. मैं चाहता हूं कि वरुण चक्रवर्ती को मौका मिले लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. वहीं पाकिस्तान के पास ना तो उस तरह की बैटिंग लाइनअप है और ना ही गेंदबाजी नजर आ रही है. इसलिए मैं क्रिकेट के टर्म से कह रहा हूं कि भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और वह आगे है.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK: पाकिस्तान के इन तीन खिलाड़ियों को रोहित शर्मा नहीं ले सकते हल्के में, कभी भी पलट सकते हैं मैच
IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तानी कोच ने रोहित शर्मा की टीम इंडिया को दी चेतावनी, कहा - 3 से 4 स्पिनर्स खिला भी लो तो...